Ravichandran Ashwin retirement: टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार (18 दिसंबर) को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर ने ब्रिस्बेन के गाबा में कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेटर के तौर पर यह उनका आखिरी दिन था। अश्विन ने गाबा में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद यह बड़ी घोषणा की। 38 वर्षीय स्पिनर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
6 नवंबर, 2011 को दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से अश्विन ने कुल 106 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 537 बल्लेबाजों को आउट किया है। भारत के लिए खेल के पांच दिवसीय फॉर्मेट क्रिकेट में उनसे ज्यादा बल्लेबाजों को सिर्फ अनिल कुंबले (619) ने आउट किया है।
अश्विन ने भारत के लिए 41 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) मैच खेले हैं और उनके नाम 195 विकेट हैं, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं। टेस्ट क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के अलावा अश्विन ने भारत के लिए 116 वनडे और 65 T20I खेले हैं। दोनों में उन्होंने क्रमशः 156 और 72 बल्लेबाजों को आउट किया है।
अश्विन के संन्यास पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह अपने फैसले को लेकर काफी आश्वस्त था, हमें उसकी इच्छा का सम्मान करना चाहिए। वहीं, BCCI ने एक बयान में कहा कि निपुणता, कौशल, प्रतिभा और नवीनता के पर्याय हैं अश्विन।
537 विकेट लेने के अलावा अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी से भी भारत को कई टेस्ट मैच जिताए हैं। वे टेस्ट में भारत के लिए 151 बार बल्लेबाजी करने उतरे और छह शतकों और 14 अर्द्धशतकों की मदद से 3503 रन बनाए। अपने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान अश्विन ने भारत के लिए 44 टेस्ट सीरीज खेली। इस दौरान वह 11 मौकों पर प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता, जो कि खेल के टेस्ट फॉर्मेट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा संयुक्त रूप से सबसे अधिक है।
106 टेस्ट मैचों में अश्विन ने 37 बार पांच विकेट लिए हैं, जो खेल के पांच दिवसीय फॉर्मेट में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा लिया गया सबसे ज्यादा है। इस लिस्ट में अश्विन से आगे सिर्फ श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (67) हैं। अश्विन ने 12 जून 2010 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में भारत के लिए अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया। उन्होंने कुल 65 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 72 विकेट लिए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्षा बाधित तीसरा टेस्ट बुधवार को ड्रॉ रहा जिससे सीरीज 1.1 से बराबरी पर है। भारत ने जीत के लिए 275 रन के लक्ष्य के जवाब में बिना किसी नुकसान के आठ रन बना लिये थे। इसके बाद खराब रोशनी और बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल चार चार रन बनाकर क्रीज पर थे।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी सात विकेट पर 89 रन पर घोषित करने का साहसिक फैसला लिया जिससे भारत को 275 रन का लक्ष्य मिला। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने छह ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए। जबकि मोहम्मद सिराज को दो और आकाश दीप को भी दो विकेट मिले।