IND vs BAN 1st Test: कौन हैं हसन महमूद? 24 साल के युवा बांग्लादेशी गेंदबाज के सामने भारतीय दिग्गजों ने टेके घुटने

IND vs BAN 1st Test: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश ने भारत पर पूरी तरह से हावी होकर खेल के पहले घंटे में तीन विकेट चटका लिए। भारतीयों बल्लेबाजों को 24 साल के युवा बांग्लादेशी तेज गेंदबाज हसन महमूद ने सबसे ज्यादा परेशान किया

अपडेटेड Sep 19, 2024 पर 4:13 PM
Story continues below Advertisement
IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेशी तेज गेंदबाज हसन महमूद ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल को पवेलियन भेज दिया

India vs Bangladesh 1st Test Day 1: महज 24 साल के युवा बांग्लादेशी तेज गेंदबाज हसन महमूद ने चेन्नई टेस्ट में कहर बरपा दिया है। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने गुरुवार (19 सितंबर) को चेन्नई में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत सहित भारत के स्टार बल्लेबाजों को आउट करके सनसनी मचा दी। यशस्वी जायसवाल के धैयपूर्ण अर्धशतक के अलावा भारत का कोई बल्लेबाज हसन महमूद की अगुवाई में बांग्लादेशी गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर सका। पहले टेस्ट के पहले दिन चाय तक मेजबान टीम के छह विकेट 176 रन पर गिर गए।

चाय के समय रविंद्र जडेजा सात और रविचंद्रन अश्विन 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। जायसवाल ने 118 गेंद में 9 चौकों की मदद से 56 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए महमूद ने 35 रन देकर चार विकेट लिए। भारतीय बल्लेबाजों ने काफी निराश किया क्योंकि पिच या गेंदबाजों से ऐसी चुनौती नहीं मिल रही थी कि जिसका सामना नहीं किया जा सके। मेजबान बल्लेबाज अपनी ही एकाग्रता भंग होने के कारण विकेट गंवाते गए।

जायसवाल और ऋषभ पंत (39) ने चौथे विकेट के लिए 99 गेंद में 62 रन जोड़े। पहले सत्र में प्रभावी दिख रहे पंत ने महमूद की गेंद पर विकेटकीपर लिटन दास को कैच थमाया। 2022 के कार हादसे के बाद यह उनका पहला टेस्ट था जिसमें वह 83 मिनट तक क्रीज पर रहे।


जायसवाल ने 95 गेंद में अपना अर्धशतक मेहदी हसन मिराज की गेंद पर एक रन लेकर पूरा किया। उन्होंने हालांकि इसके बाद अपनी एकाग्रता खोई और नाहिद राणा की गेंद पर पहली स्लिप में शादमैन इस्लाम को कैच दे बैठे। केएल राहुल 16 रन बनाकर आफ स्पिनर मिराज का शिकार हुए।

दूसरा सत्र भी पहले ही सत्र की तरह रहा जिसमें बांग्लादेशी गेंदबाज हावी रहे। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और पूरा फोकस एक्सप्रेस गेंदबाज नाहिद राणा पर था लेकिन भारतीय पारी को झटके महमूद ने दिए।

कप्तान ने किया निराश

रोहित शर्मा (6) को एक के स्कोर पर DRS से जीवनदान मिला था। लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके। वह दूसरी स्लिप में नजमुल हसन शंटो को कैच देकर लौटे। शुभमन गिल (0) खाता भी नहीं खोल सके और आठ गेंद खेलने के बाद विकेटकीपर लिटन दास को कैच दे बैठे।

विराट कोहली (6) का मैदान में उतरने पर तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत हुआ, लेकिन वह भी टिक नहीं सके। महमूद ने आफ स्टम्प से बाहर गेंद डाली जिस पर बल्ला अड़ाने का खामियाजा विराट ने भुगता और विकेट के पीछे लिटन ने कैच लपक लिया।

ये भी पढ़ें- Stree 2 के कोरियोग्राफर जानी मास्टर गोवा में गिरफ्तार, नाबालिग से रेप का आरोप, POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज

भारत ने पहले तीन ओवर में ही एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर तीन विकेट 34 रन के भीतर गंवा दिए। इसके बाद जायसवाल और केएल राहुल से ऊपर भेजे गए पंत ने पारी को संभालने की कोशिश की। महमूद ने अपने तीसरे ओवर में भारतीय कप्तान को आउट करके पारी की शुरुआत की।

हसन महमूद का अब तक का करियर

हसन महमूद ने 2020 में टी20 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। इस साल की शुरुआत में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने दूसरी पारी में 4/65 का प्रभावशाली स्पेल डाला और अपने टेस्ट डेब्यू में कुल छह विकेट लिए। अपने करियर के पहले चार वर्षों में हसन ने बांग्लादेश के लिए सिर्फ सफेद गेंद वाली क्रिकेट खेली। लेकिन टीम मैनेजमेंट को उन्होंने इतना प्रभावित किया कि उन्हें इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिला।

अगस्त में बांग्लादेश की ऐतिहासिक 2-0 की क्लीन स्वीप के दौरान टेस्ट में पहली बार पांच विकेट लेकर उन्होंने इस भरोसे को भुनाया। उन्होंने सीरीज में आठ विकेट हासिल किए। उन्होंने चेन्नई टेस्ट में तीन मैचों में 25 की औसत से 14 विकेट लेकर शुरुआत की।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एक खास लाइन और लेंथ पर टिके रहने की अपनी क्षमता के कारण अपने देश के उभरते सितारों में से एक हैं। दुनिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2019 में महमूद की प्रभावशाली प्रतिभा पर ध्यान दिया, जहां उन्होंने 19.33 की औसत से छह मैचों में 9 विकेट लिए।

हसन ने 22 वनडे मैचों में 30 विकेट और इतने ही टी20 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। यह युवा खिलाड़ी अपनी फील्डिंग के लिए भी जाना जाता है। उनके इंटरनेशनल करियर के शुरुआती साल काफी आशाजनक रहे हैं, जिससे बांग्लादेश को तेज गेंदबाजी के उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Sep 19, 2024 4:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।