आजकल की दौड़भाग वाली लाइफस्टाइल और तली-भुनी चीजों से भरी डाइट ने सबसे ज़्यादा असर डाला है हमारे लिवर पर। सुबह उठते ही बाहर का खाना, ऊपर से घंटों बैठकर काम करना ये सब लिवर को धीरे-धीरे कमजोर करने लगते हैं। लिवर शरीर का वो हिस्सा है जो खून को साफ करता है, पाचन को दुरुस्त रखता है और जहरीले तत्वों को बाहर निकालता है। लेकिन जब यही लिवर ही थक जाए, तो शरीर में थकान, अपच, स्किन की परेशानी और कई बार वजन बढ़ने जैसे लक्षण दिखने लगते हैं। ऐसे में लिवर की सफाई जरूरी हो जाती है। अच्छी बात ये है कि हमारी रसोई में ही कुछ ऐसी देसी चीजें होती हैं