हमारे घरों में अक्सर बुजुर्ग यह कहते नजर आते हैं "खाने के बाद थोड़ा गुड़ जरूर खाओ।" ये बात सुनने में भले ही पुरानी लगे, लेकिन इसके पीछे छिपा है सेहत का बड़ा राज। गुड़ सिर्फ एक मीठा स्वाद नहीं देता, बल्कि ये शरीर को कई तरह के फायदे भी देता है। खासतौर पर जब इसे भोजन के बाद खाया जाए, तो इसका असर और भी चमत्कारी हो जाता है। ये पाचन को दुरुस्त करता है, गैस और अपच से राहत दिलाता है और पेट को हल्का महसूस कराता है। इसके अलावा गुड़ लिवर को डिटॉक्स करने, खून की कमी को दूर करने और शरीर में एनर्जी बढ़ाने में भी मदद करता है।