Get App

Jaggery: खाने के बाद गुड़ खाना क्यों है सेहत का रामबाण? जानिए चौंकाने वाले फायदे!

Benefits of Eating Jaggery: गुड़ सिर्फ मीठा स्वाद देने वाली चीज नहीं, बल्कि सेहत का खजाना है। खासकर जब इसे खाने के बाद खाया जाए, तो इसके फायदे और बढ़ जाते हैं। पाचन से लेकर एनर्जी तक, गुड़ शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। यही वजह है कि दादी-नानी हमेशा इसके सेवन की सलाह देती थीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 04, 2025 पर 3:02 PM
Jaggery: खाने के बाद गुड़ खाना क्यों है सेहत का रामबाण? जानिए चौंकाने वाले फायदे!
Benefits of Eating Jaggery: गुड़ आयरन का अच्छा स्रोत है। रोजाना थोड़ा गुड़ खाने से शरीर में खून की मात्रा संतुलित रहती है

हमारे घरों में अक्सर बुजुर्ग यह कहते नजर आते हैं "खाने के बाद थोड़ा गुड़ जरूर खाओ।" ये बात सुनने में भले ही पुरानी लगे, लेकिन इसके पीछे छिपा है सेहत का बड़ा राज। गुड़ सिर्फ एक मीठा स्वाद नहीं देता, बल्कि ये शरीर को कई तरह के फायदे भी देता है। खासतौर पर जब इसे भोजन के बाद खाया जाए, तो इसका असर और भी चमत्कारी हो जाता है। ये पाचन को दुरुस्त करता है, गैस और अपच से राहत दिलाता है और पेट को हल्का महसूस कराता है। इसके अलावा गुड़ लिवर को डिटॉक्स करने, खून की कमी को दूर करने और शरीर में एनर्जी बढ़ाने में भी मदद करता है।

यही वजह है कि आज भी आयुर्वेद में गुड़ को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है। तो अगली बार जब खाना खाएं, तो उसके बाद एक छोटा सा टुकड़ा गुड़ जरूर खाइए – सेहत भी बनेगी और स्वाद भी।

पेट को देता है आरामपाचन बनाता है आसान

खाना खाने के बाद गुड़ का छोटा टुकड़ा खाने से पाचन तंत्र एक्टिव हो जाता है। इससे खाना जल्दी पचता है और पेट भारी नहीं लगता। गैस, अपच और एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत मिलती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें