डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज को सिर्फ दवाइयों पर निर्भर रहकर काम नहीं चलता। ब्लड शुगर लेवल को काबू में रखने के लिए सही डाइट और लाइफस्टाइल अपनाना भी उतना ही जरूरी है। कई लोग दवाइयां तो सही वक्त पर लेते हैं लेकिन खाने-पीने को लेकर लापरवाही कर बैठते हैं, जिसका नतीजा ये होता है कि ब्लड शुगर बढ़ने लगता है। खासतौर पर जो लोग मीठी चीजें ज्यादा खाते हैं या हेल्दी सब्जियां अपनी थाली में नहीं रखते, उन्हें ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसे में डाइट में करेले को शामिल करना बेहद फायदेमंद माना जाता है।