Get App

Diabetes: ब्लड शुगर बढ़ा तो खाएं ये खास पराठा, दवाओं से पहले दिखाएगा असर!

Diabetes: डायबिटीज मरीज सिर्फ दवाओं से शुगर कंट्रोल नहीं कर सकते। इसके लिए सही डाइट भी जरूरी है। करेले का पराठा इस मामले में बड़ा फायदेमंद माना जाता है। कड़वे स्वाद के बावजूद यह ब्लड शुगर को नैचुरली कंट्रोल करता है और स्वाद में भी अच्छा लगता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 22, 2025 पर 7:30 AM
Diabetes: ब्लड शुगर बढ़ा तो खाएं ये खास पराठा, दवाओं से पहले दिखाएगा असर!
Diabetes: अगर आप करेले की सब्जी नहीं खा पाते तो इसका पराठा बना सकते हैं।

डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज को सिर्फ दवाइयों पर निर्भर रहकर काम नहीं चलता। ब्लड शुगर लेवल को काबू में रखने के लिए सही डाइट और लाइफस्टाइल अपनाना भी उतना ही जरूरी है। कई लोग दवाइयां तो सही वक्त पर लेते हैं लेकिन खाने-पीने को लेकर लापरवाही कर बैठते हैं, जिसका नतीजा ये होता है कि ब्लड शुगर बढ़ने लगता है। खासतौर पर जो लोग मीठी चीजें ज्यादा खाते हैं या हेल्दी सब्जियां अपनी थाली में नहीं रखते, उन्हें ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसे में डाइट में करेले को शामिल करना बेहद फायदेमंद माना जाता है।

करेला स्वाद में भले ही कड़वा हो लेकिन इसके अंदर मौजूद तत्व शुगर लेवल को नेचुरली कंट्रोल करने में मदद करते हैं। अगर आप करेले की सब्जी नहीं खा पाते तो इसका पराठा भी बनाकर खाया जा सकता है, जो स्वादिष्ट भी होता है और हेल्दी भी।

करेले से होगा ब्लड शुगर कंट्रोल

करेला स्वाद में भले ही कड़वा हो, लेकिन डायबिटीज के मरीजों के लिए ये किसी दवा से कम नहीं। इसमें ऐसे तत्व होते हैं जो खून में शुगर लेवल को कम करने में मदद करते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें