PM Modi Bageshwar Dham Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (23 फरवरी) को बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने 218 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी है। यह अस्पताल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए समर्पित होगा। दावा किया गया है कि इससे पूरा बुंदेलखंड क्षेत्र लाभान्वित होगा। यहां गरीब मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी ने अगले तीन सालों में देश के हर जिले में 'कैंसर डे केयर सेंटर' खोले जाने का ऐलान किया।
पीएम मोदी ने कहा कि बागेश्वर धाम में कैंसर मरीजों के लिए इतना बड़ा अस्पताल खुलने जा रहा है क्योंकि अब कैंसर बड़ी परेशानी बन रहा है। उन्होंने कहा कि इसलिए आज सरकार और संत समाज सब मिलकर कैंसर के खिलाफ लड़ाई में मिलकर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस साल जो बजट आया है उसमें भी कैंसर से लड़ने के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। आने वाले समय में कैंसर की दवाओं को और सस्ता किया जाएगा। अगले तीन सालों में देश के हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे। पीएम ने कहा कि यहां जांच और आराम करने की सुविधा होगी।
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में प्रस्तावित कैंसर अस्पताल के शिलान्यास समारोह के मौके पर पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ऐलान किया है कि इस अस्पताल में प्रधानमंत्री मोदी की मां के नाम पर एक वार्ड होगा। बागेश्वर धाम में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने रिमोट के जरिए प्रस्तावित साइंस और रिसर्च सेंटर का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले बागेश्वर धाम में स्थित बालाजी के मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके अलावा, पीएम मोदी ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मां से भी मुलाकात की।
कैंसर अस्पताल के लिए 10.925 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की जा चुकी है। कैंसर अस्पताल 36 माह में बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके पहले चरण में 100 बेड की सुविधा होगी, जिसमें अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ डॉक्टरों के माध्यम से गरीब कैंसर मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाएगा। इस प्रस्तावित अस्पताल में एक वार्ड प्रधानमंत्री मोदी की माता जी के नाम पर स्थापित किया जाएगा। प्रधानमंत्री द्वारा अस्पताल का शिलान्यास किए जाने के बाद प्रस्तावित अस्पताल की रूपरेखा का भी एक वीडियो के जरिए प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पीएम मोदी को 'द ग्रेट पीएम ऑफ इंडिया' बताया। धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम मोदी को बालाजी की मूर्ति भेंट की। उन्हें सनातन धर्म पर लिखी किताब और स्मृति चिह्न का गिफ्ट भी दिया। मंच से धीरेंद्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा, "हमने ऐसे प्रधानमंत्री को पाया है जो संतों और महंतों की चर्चा करते हैं। अभी तक अस्पतालों में मंदिर थे और अब मंदिर में अस्पताल होगा। यह बुंदेलखंड के लिए सबसे बड़ा वरदान है। विश्वामित्र का भारत, विश्वामित्र की भूमिका निभा रहा है।"
बागेश्वर धाम प्रमुख ने ये भी बताया कि पीएम मोदी की मां हीरा बेन के नाम पर एक वार्ड भी होगा। उन्होंने कहा, "अस्पताल दो से तीन साल में पूरा करेंगे। इसे मेडिकल कॉलेज बनाने का विचार है। अस्पतालों से कृपा और दवा भी मिलेगी। पीएम की मां के नाम से अस्पताल में वार्ड बनाया जाएगा।"