Get App

नेल पॉलिश लगाना आपके लिए खतरनाक, जानें कैसे बढ़ता है कैंसर का खतरा!

Gel Nail Polish: नेलपेंट से सिर्फ आपके नाखून ही नहीं बल्कि आपकी सेहत भी प्रभावित हो सकती है। क्या आप जानते हैं कि इनमें छिपे रसायन कैंसर, तंत्रिका तंत्र और प्रजनन समस्याओं तक का खतरा बढ़ा सकते हैं? अगली बार जब नेलपेंट लगाएं, तो इसे देखकर ही समझें...

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 12:12 PM
नेल पॉलिश लगाना आपके लिए खतरनाक, जानें कैसे बढ़ता है कैंसर का खतरा!
Gel Nail Polish: आजकल महिलाओं में नेल एक्सटेंशन का क्रेज बढ़ गया है।

नेलपेंट लगाना अब सिर्फ खूबसूरती का हिस्सा नहीं बल्कि महिलाओं की रोजमर्रा की लाइफस्टाइल का एक जरूरी फैशन स्टेटमेंट बन गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें इस्तेमाल होने वाले रसायन आपके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकते हैं? ज्यादातर नेलपेंट में फॉर्मेल्डिहाइड, टोल्यून और फेथलेट्स जैसे रसायन मौजूद होते हैं। फॉर्मेल्डिहाइड नेलपेंट को कठोर बनाता है, लेकिन लंबे समय तक इस्तेमाल करने से यह कैंसर का कारण बन सकता है। टोल्यून नेलपेंट को स्मूद बनाता है, लेकिन यह तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है। वहीं, डीबीपी (डिब्यूटाइल फेथलेट) प्रजनन स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है।

सबसे बड़ी चिंता यह है कि ये रसायन नाखूनों पर ही नहीं रहते, बल्कि कुछ घंटे में शरीर में भी प्रवेश कर जाते हैं। इसलिए खूबसूरती के साथ-साथ अपनी सेहत का ध्यान रखना जरूरी है। सुरक्षित और नेचुरल विकल्प अपनाकर आप फैशन और हेल्थ दोनों को संतुलित रख सकती हैं

नेल एक्सटेंशन के छिपे खतरे

आजकल महिलाओं में नेल एक्सटेंशन का क्रेज बढ़ गया है। महीने में कई बार इसे करवाने से नाखून सुंदर लगते हैं, लेकिन यूवी लैंप की वजह से त्वचा पर UV किरणें पड़ती हैं, जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं और स्किन कैंसर का खतरा भी बढ़ा सकती है। इसीलिए एक्सटेंशन करवाते समय सुरक्षा उपाय अपनाना बेहद जरूरी है।

सुरक्षित विकल्प और सावधानी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें