सबसे ज्यादा जिंदगी छीनने वाली बीमारियों में डायबिटीज भी शामिल है। अधिकतर लोगों को इसकी शुरुआत का पता तक नहीं चलता। जब ये बीमारी शरीर को अंदर से बेकार कर देती है, तब जाकर मरीज की आंखें खुलती हैं। शुगर की बीमारी के शरीर सूखने लगता है। कई अंगों पर असर पड़ता है। डायबिटीज के मरीजों को खाने-पीने में बेहद सावधानी बरतने की जरूरत होती है। ताकि ब्लड शुगर कंट्रोल रहे. डायबिटीज के मरीजों के लिए काला नमक (Black Salt) भी फायदेमंद माना जाता है। इससे कब्ज की समस्या भी दूर होती है। वजन घटाने में भी मदद मिलती है।