डायबिटीज दुनियाभर में तेजी से फैल रही है। करोड़ों की तादाद में लोग इस बीमारी के शिकार हो रहे हैं। डायबिटीज से परेशान लोगों को ब्लड शुगर बढ़ जाता है। जिसे जिंदगी भर कंट्रोल करने की जरूरत रहती है। डायबिटीज की वजह से कई तरह की अन्य समस्याएं हो सकती है। जिसमें एक हाई ब्लड प्रेशर की समस्या भी है। डायबिटीज के करीब 50-70 फीसदी मरीज हाइपरटेंशन (hypertension) यानी हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे हैं। इसकी वजह से किडनी से जुड़ी बीमारियां (Kidney Disease), कार्डियोवैस्कुलर डिजिज (Cardiovascular Disease) और नर्व डैमेज (Nerve Damage) जैसी समस्याएं हो सकती हैं।