डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जो चुपचाप शरीर को कमजोर करती है। अक्सर लोग मानते हैं कि केवल मीठा खाना ब्लड शुगर बढ़ाता है, लेकिन सच्चाई इससे कहीं ज्यादा अलग है। कई बार हमारी थाली में ऐसे फूड्स शामिल होते हैं जो स्वाद में मीठे नहीं होते, लेकिन उनका असर मीठे से भी ज्यादा खतरनाक होता है। खास बात ये है कि ये चीजें हमारी डेली डाइट का हिस्सा बन चुकी हैं और हम इन्हें सेहतमंद मानकर रोज खा रहे होते हैं। लेकिन इनका हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ाता है, जिससे डायबिटीज मरीजों की हालत और बिगड़ सकती है।
