Get App

Diabetes: इन 5 फूड्स को हेल्दी समझ कर खा रहे हैं? डायबिटीज मरीजों के लिए जहर हैं!

Diabetes: डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए सिर्फ मीठे से परहेज काफी नहीं होता। कुछ आम फूड्स, जो रोजमर्रा की डाइट का हिस्सा हैं, शुगर लेवल को तेजी से बढ़ा सकते हैं। ये फूड्स मीठे नहीं होते, फिर भी डायबिटीज मरीजों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। जानिए ऐसे छिपे दुश्मनों के बारे में

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2025 पर 8:28 AM
Diabetes: इन 5 फूड्स को हेल्दी समझ कर खा रहे हैं? डायबिटीज मरीजों के लिए जहर हैं!
Diabetes: डायबिटीज मरीजों के लिए ब्रेड किसी दुश्मन से कम नहीं।

डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जो चुपचाप शरीर को कमजोर करती है। अक्सर लोग मानते हैं कि केवल मीठा खाना ब्लड शुगर बढ़ाता है, लेकिन सच्चाई इससे कहीं ज्यादा अलग है। कई बार हमारी थाली में ऐसे फूड्स शामिल होते हैं जो स्वाद में मीठे नहीं होते, लेकिन उनका असर मीठे से भी ज्यादा खतरनाक होता है। खास बात ये है कि ये चीजें हमारी डेली डाइट का हिस्सा बन चुकी हैं और हम इन्हें सेहतमंद मानकर रोज खा रहे होते हैं। लेकिन इनका हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ाता है, जिससे डायबिटीज मरीजों की हालत और बिगड़ सकती है।

दवाओं के साथ-साथ अगर खानपान पर ध्यान न दिया जाए, तो डायबिटीज को कंट्रोल कर पाना नामुमकिन हो जाता है। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि वो कौन-से आम दिखने वाले फूड्स हैं, जो डायबिटीज मरीजों के लिए अंदरूनी खतरा बन चुके हैं।

ब्रेड

बहुत से लोग ब्रेड को हेल्दी मानते हैं, लेकिन डायबिटीज मरीजों के लिए ब्रेड किसी दुश्मन से कम नहीं। सफेद ब्रेड हो या मल्टीग्रेन ब्रेड  इन सभी में रिफाइंड आटा होता है और फाइबर कम मात्र में। ये शरीर में तेजी से पचकर ग्लूकोज में बदल जाती हैं, जिससे ब्लड शुगर अचानक बढ़ता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें