Get App

Diabetes Tips: डायबिटीज के मरीज इन फलों से बनाएं दूरी, ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल

Diabetes Treatment: डायबिटीज का स्थायी इलाज नहीं है। इसे कंट्रोल करने या बचने के लिए हेल्दी डाइट लेना जरूरी है। इसके लिए अपना डाइट प्लान बनाना चाहिए। उन्हें अपनी डाइट में शुगर की मात्रा पर नजर रखने या बहुत अधिक कार्बोहाइड्रेट खाने से बचना चाहिए। आम, केला, अनानास, तरबूज जैसे फलों का सेवन करने से बचना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 15, 2025 पर 7:21 AM
Diabetes Tips: डायबिटीज के मरीज इन फलों से बनाएं दूरी, ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल
Diabetes Treatment: शुगर के रोगियों को हमेशा ताजे फल और सब्जियां खाने की सलाह दी जाती है।

डायबिटीज (Diabetes) एक गंभीर है। जिसे साइलेंट किलर कहा जाता है। डायबिटीज का कोई इलाज नहीं है और इसे सिर्फ कंट्रोल करके ही स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। शुगर की बीमारी को कंट्रोल करने के लिए हेल्दी डाइट लेना बेहद जरूरी है। भारत में ये बीमारी काफी तेजी से फैल रही है। यही कारण है कि डायबिटीज के मरीज खाने को लेकर काफी सतर्क रहते हैं। क्या चीज खानी है, क्या नहीं, इसका पूरा ख्याल रखना पड़ता है। हालांकि, फलों को लेकर कई डायबिटीज पेशेंट कंफ्यूज भी रहते हैं। उन्हें समझ नहीं आता कि कौन सा फल खाना (Diabetes Foods) उनके लिए ज्यादा फायदेमंद है और कौन सा नहीं। यहां हम बता रहे हैं कि डायबिटीज के मरीजों को इन फलों से दूर रहना चाहिए।

जब शरीर में शुगर का लेवल मेंटेन नहीं रहता है, तब डायबिटीज हो जाती है। शरीर में इंसुलिन की सही मात्रा में न बनने की वजह से ऐसा होता है। कुछ लोगों को ये बीमारी आनुवंशिकी भी होती है। जबकि कुछ लोगों में खराब खानपान और बिगड़े हुए लाइफस्टाइल से शुगर लेवल बढ़ जाता है। अगर आपको खाली पेट शुगर लेवल 100 mg/dL से ज्यादा रहता है तो ये डायबिटीज की बीमारी होने का संकेत है। वहीं, अगर खाने के बाद शुगर 140 mg/dl से अधिक रहता है तो आपको डायबिटीज होने का संकेत है।

डायबिटीज के मरीज इन फलों से लाइफ टाइम रहें दूर

अनानास

सब समाचार

+ और भी पढ़ें