डायबिटीज (Diabetes) एक गंभीर है। जिसे साइलेंट किलर कहा जाता है। डायबिटीज का कोई इलाज नहीं है और इसे सिर्फ कंट्रोल करके ही स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। शुगर की बीमारी को कंट्रोल करने के लिए हेल्दी डाइट लेना बेहद जरूरी है। भारत में ये बीमारी काफी तेजी से फैल रही है। यही कारण है कि डायबिटीज के मरीज खाने को लेकर काफी सतर्क रहते हैं। क्या चीज खानी है, क्या नहीं, इसका पूरा ख्याल रखना पड़ता है। हालांकि, फलों को लेकर कई डायबिटीज पेशेंट कंफ्यूज भी रहते हैं। उन्हें समझ नहीं आता कि कौन सा फल खाना (Diabetes Foods) उनके लिए ज्यादा फायदेमंद है और कौन सा नहीं। यहां हम बता रहे हैं कि डायबिटीज के मरीजों को इन फलों से दूर रहना चाहिए।