यूरोप की एक बड़ी मेडिकल संस्था ने कहा है कि मोटापा और उससे जुड़ी बीमारियों के इलाज में डॉक्टरों को सबसे पहले Novo Nordisk और Eli Lilly की दवाइयों का इस्तेमाल करना चाहिए। इन दवाइयों में Semaglutide, (जो Novo की Wegovy और Ozempic में पाया जाता है) और Tirzepatide (जो Lilly की Zepbound और Mounjaro में मिलता है) शामिल हैं। नए गाइडलाइन के मुताबिक ये दवाइयां इतनी असरदार हैं कि जहां जरूरी हो, वहां इन्हें ही सबसे पहले चुना जाना चाहिए।