Get App

यूरोपीय डॉक्टरों ने बताया मोटापे का इलाज, कहा- GLP-1 दवाएं करें इस्तेमाल

अगर वजन कम करने की जरूरत कम हो, तो दूसरी दवाइयां भी दी जा सकती हैं। इनमें पुरानी दवा Liraglutide, और दूसरे विकल्प जैसे Naltrexone–Bupropion और Phentermine-Topiramate शामिल हैं। यूरोपियन एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ ओबेसिटी (EASO) ने यह गाइडलाइन जारी की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 9:00 PM
यूरोपीय डॉक्टरों ने बताया मोटापे का इलाज, कहा- GLP-1 दवाएं करें इस्तेमाल
यूरोपीय डॉक्टरों ने बताया मोटापे का इलाज, कहा- GLP-1 दवाएं पहले ऑप्शन में हों

यूरोप की एक बड़ी मेडिकल संस्था ने कहा है कि मोटापा और उससे जुड़ी बीमारियों के इलाज में डॉक्टरों को सबसे पहले Novo Nordisk और Eli Lilly की दवाइयों का इस्तेमाल करना चाहिए। इन दवाइयों में Semaglutide, (जो Novo की Wegovy और Ozempic में पाया जाता है) और Tirzepatide (जो Lilly की Zepbound और Mounjaro में मिलता है) शामिल हैं। नए गाइडलाइन के मुताबिक ये दवाइयां इतनी असरदार हैं कि जहां जरूरी हो, वहां इन्हें ही सबसे पहले चुना जाना चाहिए।

Reuters के मुताबिक, अगर वजन कम करने की जरूरत कम हो, तो दूसरी दवाइयां भी दी जा सकती हैं। इनमें पुरानी दवा Liraglutide, और दूसरे विकल्प जैसे Naltrexone–Bupropion और Phentermine-Topiramate शामिल हैं।

यूरोपियन एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ ओबेसिटी (EASO) ने यह गाइडलाइन जारी की है, जिसे Nature Medicine में प्रकाशित किया गया। हालांकि, यह गाइडलाइन हर देश पर अनिवार्य नहीं है।

डॉक्टरों का कहना है कि GLP-1 एगोनिस्ट नाम की इस दवा की कैटेगरी ने मोटापा और उससे जुड़ी बीमारियों के इलाज को पूरी तरह बदल दिया है। पहले यह दवाइयां डायबिटीज के इलाज के लिए बनाई गई थीं, लेकिन अब इनका इस्तेमाल मोटापे और उससे होने वाली जटिलताओं के लिए किया जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें