Get App

Weight Loss: सर्दियों में मूली खाएं और देखें 5 बड़ी बीमारियों का असरदार इलाज

Weight Loss: सर्दियों में मूली का सेवन स्वाद और सेहत दोनों के लिए फायदेमंद माना जाता है। इसमें विटामिन C, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को ठंड से होने वाली बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं। यही वजह है कि ठंड के मौसम में मूली डाइट का अहम हिस्सा बन जाती है

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 8:21 AM
Weight Loss: सर्दियों में मूली खाएं और देखें 5 बड़ी बीमारियों का असरदार इलाज
Weight Loss: सर्दियों में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है, ऐसे में मूली का सेवन स्किन के लिए फायदेमंद होता है।

सर्दियों का मौसम आते ही बाजारों में ताजी मूली की बहार दिखने लगती है। सलाद, पराठे या सब्जी के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली ये साधारण सी सब्जी सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं। इसमें मौजूद विटामिन C, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स शरीर को ठंड के मौसम में मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। मूली का सेवन न सिर्फ स्वाद बढ़ाता है बल्कि ये इम्यून सिस्टम को भी दुरुस्त रखती है, जिससे सर्दी-जुकाम, खांसी और संक्रमण जैसी मौसमी परेशानियों से बचाव होता है। इसके अलावा, ये शरीर को डिटॉक्स करने, पाचन को बेहतर बनाने और वजन नियंत्रित रखने में भी अहम भूमिका निभाती है।

सर्दियों में मूली खाने से शरीर को अंदर से पोषण मिलता है और त्वचा भी निखरी रहती है। यही वजह है कि पारंपरिक भारतीय खानपान में सर्दी के मौसम में मूली को जरूर शामिल किया जाता है।

  • इम्यून सिस्टम को करता है मजबूत
  • मूली में विटामिन C की अच्छी मात्रा होती है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाती है। सर्दियों में जब जुकाम या खांसी जैसी दिक्कतें बढ़ जाती हैं, तब मूली का सेवन शरीर को बैक्टीरिया और वायरस से बचाने में मदद करता है। ये संक्रमण के खतरे को कम कर शरीर को अंदर से सुरक्षित रखती है।

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें