वजन घटाना हर किसी के लिए एक चुनौती भरा सफर होता है। लोग इसके लिए कई तरीके आजमाते हैं कोई घंटों जिम में पसीना बहाता है तो कोई सख्त डाइट फॉलो करता है, लेकिन कई बार तमाम कोशिशों के बावजूद परिणाम वैसा नहीं मिलता जैसा सोचा जाता है। ऐसे में सर्दियों का मौसम वजन कम करने वालों के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आता है। ठंड के मौसम में शरीर को गर्म रखने के लिए एनर्जी खर्च करनी पड़ती है, जिससे कैलोरी बर्न होने की रफ्तार बढ़ जाती है। यही वजह है कि अगर इस दौरान कुछ छोटी-छोटी हेल्दी आदतें अपनाई जाएं तो वेट लॉस का असर तेजी से दिखने लगता है।
