Get App

Bharti Airtel के शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर, मुनाफा निकाल लें या अभी और रखें होल्ड?

Bharti Airtel Share Price: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे पर निवेशक फिदा हो गए और धड़ाधड़ शेयरों की खरीदारी करने लगे। इस माहौल में भारती एयरटेल के शेयर उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। चेक करें कंपनी के लिए सितंबर तिमाही कैसी रही और नतीजे के बाद ब्रोकरेज फर्मों का रुझान क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 4:14 PM
Bharti Airtel के शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर, मुनाफा निकाल लें या अभी और रखें होल्ड?
चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में Bharti Airtel का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 73.6% बढ़कर ₹6,792 करोड़ और रेवेन्यू 25.7% चढ़कर ₹52,145 करोड़ पर पहुंच गया।

Bharti Airtel Share Price: भारती एयरटेल के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही धमाकेदार रही और ब्रोकरेज फर्म इसे लेकर आगे भी पॉजिटिव हैं। सितंबर 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे पर भारती एयरटेल के शेयर करीब 3% उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 1.89% की बढ़त के साथ ₹2112.90 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.99% उछलकर ₹2135.75 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। पिछले साल 21 नवंबर 2024 को यह एक साल के निचले स्तर ₹1510.80 पर था जिससे एक साल से भी कम समय में यह 41.37% उछलकर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा।

Bharti Airtel के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?

चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में भारती एयरटेल का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 73.6% बढ़कर ₹6,792 करोड़ और रेवेन्यू 25.7% चढ़कर ₹52,145 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर यह 35.9% उछलकर ₹29,919 करोड़ पर पहुंच गया और इसका मार्जिन 57.4% हो गया। भारत में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में 22.6% बढ़कर ₹38,690 करोड़ पर पहुंच गया जोकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 60% पर पहुंच गया। प्रति यूजर औसतन रेवेन्यू (ARPU) सालाना आधार पर ₹233 से सुधरकर ₹256 पर पहुंच गया जिसे प्रीमियम सब्सक्राइब एडीशंस से सपोर्ट मिला।

सितंबर तिमाही में एयरटेल ने 51 लाख स्मार्टफोन यूजर्स जोड़े और 9.51 लाख होम ब्रॉडबैंड कस्टमर जोड़े। एयरटेल के अफ्रीकी कारोबार की बात करें तो वहां भी ग्रोथ मजबूत रही। कॉन्स्टैंट करेंसी रेवेन्यू सालाना आधार पर 24.2% और ऑपरेटिंग मार्जिन 48.8% रहा। सितंबर तिमाही में कंपनी का कैपेक्स ₹11,362 करोड़ रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें