Bharti Airtel Share Price: भारती एयरटेल के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही धमाकेदार रही और ब्रोकरेज फर्म इसे लेकर आगे भी पॉजिटिव हैं। सितंबर 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे पर भारती एयरटेल के शेयर करीब 3% उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 1.89% की बढ़त के साथ ₹2112.90 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.99% उछलकर ₹2135.75 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। पिछले साल 21 नवंबर 2024 को यह एक साल के निचले स्तर ₹1510.80 पर था जिससे एक साल से भी कम समय में यह 41.37% उछलकर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा।
