Get App

Gastroparesis: टाइप -2 डायबिटीज से गेस्ट्रोपेरेसिस का खतरा, ऐसे लक्षण दिखने पर फौरन हो जाएं अलर्ट, कभी न करें इग्नोर

Gastroparesis: आजकल की इस भागौदड़ भारी जिंदगी में लोगों की लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आया है। इससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इन दिनों बहुत से लोग डायबिटीज के शिकार हो रहे हैं। वैसे भी कहते हैं कि पेट की बीमारी से अन्य बीमारियां फैलती हैं। ऐसे ब्लोटिंग होने पर कई तरह की दिक्कतें बढ़ जाती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 12, 2025 पर 11:07 AM
Gastroparesis: टाइप -2 डायबिटीज से गेस्ट्रोपेरेसिस का खतरा, ऐसे लक्षण दिखने पर फौरन हो जाएं अलर्ट, कभी न करें इग्नोर
गैस्ट्रोपैरेसिस (Gastroparesis) एक डिसऑर्डर है, जिसमें पेट को भोजन को खाली करने में बहुत ज्यादा समय लगता है।

अगर आपका पेट ज्यादातर समय हमेशा भरा हुआ लगा रहता है तो यह भी एक तरह की बीमारी है। ऐसी स्थिति जिसमें पेट स्वत: खाली न हो पाए तो उसे गेस्ट्रोपेरेसिस कहते हैं। यह एक डिसऑर्डर है, जिसमें पेट को भोजन को खाली करने में बहुत ज्यादा समय लगता है। भोजन को पचने में 12-24 घंटे या उससे भी अधिक समय भी लग जाता है। जिससे कई तरह के लक्षण महसूस होते हैं। आमतौर पर भोजन करने के बाद पेट की मजबूत मांसपेशियां संकुचित होकर भोजन को आंतों में ले जाती हैं। तब पेट खाली होता है। ऐसे में भोजन करीब 4 घंटे के बाद आंतों में पहुंचता है।

दरअसल पेट फूलना, वजन घटना, भूख न लगना, बार-बार उल्टी आना, ये सभी लक्षण पाचन तंत्र से जुड़े होते है। कभी ब्लोटिंग होने लगती है तो कई बार उल्टी भी आने लगती है। यह गैस्ट्रोपैरेसिस की वजह से हो सकता है। इसका कोई माना हुआ इलाज नहीं है, लेकिन मेडिकल ट्रीटमेंट लक्षणों को मैनेज करने में मदद कर सकते हैं।

टाइप 2 डायबिटीज में गैस्ट्रोपेरेसिस का खतरा

जब पेट की नसें कई तरह से प्रभावित होती हैं तो भोजन बहुत धीरे-धीरे आगे बढ़ता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पाचन को प्रभावित करने वाले तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंचाने का एक कारण टाइप 2 डायबिटीज में अनकंट्रोल ब्लड शुगर लेवल हो सकता है। इसके इसके अलावा ओपिओएड दर्द निवारक, एंटीडिप्रेजेंट और हाई ब्लड प्रेशर और एलर्जी की दवाएं भी पाचन प्रक्रिया को धीमा कर देती हैं। हमारे शरीर में वेगस तंत्रिका पेट में मांसपेशियों को सिकुडऩे और भोजन को छोटी आंत से कोलन में धकेलने का संकेत देती है। जब नर्व डैमेज हो जाती है, तो इससे यह संकेत मिलता है कि अब भोजन आगे नहीं जा सकता है। लिहाजा भोजन आपके पेट में काफी समय तक बना रहता है। इससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें