अगर आपके बाल झड़ रहे हैं, सफेद हो रहे हैं या डैंड्रफ की वजह से परेशान हैं, तो अब महंगे शैंपू और ट्रीटमेंट पर खर्च करने की जरूरत नहीं है। बालों को स्वस्थ और घना बनाने का एक आसान और प्राकृतिक तरीका आपके आसपास ही मौजूद है—अमरूद के पत्ते। ये साधारण से दिखने वाले पत्ते बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। आयुर्वेद में अमरूद के पत्तों का विशेष महत्व बताया गया है। इनमें मौजूद विटामिन B, C और एंटीऑक्सीडेंट बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं, जिससे हेयर फॉल कम होता है और सफेद बालों की समस्या दूर होती है।
इतना ही नहीं, इनके एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन को खत्म करने में मदद करते हैं। खास बात यह है कि ये पत्ते हर मौसम में मिल जाते हैं और पूरी तरह प्राकृतिक व फ्री हैं। तो क्यों न इस जादुई उपाय को आजमाकर बालों की सेहत को सुधारें।
बालों के लिए वरदान हैं अमरूद के पत्ते
खरगोन के आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. संतोष मौर्य ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि अमरूद के पत्तों में विटामिन B, C और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं, जो बालों की जड़ों को गहराई से पोषण देते हैं। इससे बाल झड़ना कम होता है, सफेद बालों की समस्या दूर होती है और बाल घने व मजबूत बनते हैं।
15-20 अमरूद के पत्तों को पानी में उबालें।
इस पानी को ठंडा करके हफ्ते में तीन बार बाल धोएं।
कुछ ही हफ्तों में आपको बालों की मजबूती और घनापन नजर आने लगेगा।
डैंड्रफ से मिलेगा छुटकारा
अगर सिर में खुजली और डैंड्रफ की समस्या बनी रहती है, तो अमरूद के पत्तों का काढ़ा काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं और संक्रमण को बढ़ने से रोकते हैं।
डैंड्रफ के लिए कैसे करें इस्तेमाल?
हफ्ते में 2-3 बार अमरूद के पत्तों के पानी से सिर धोएं।
नियमित इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या पूरी तरह खत्म हो सकती है।
खुजली और स्कैल्प इंफेक्शन में भी राहत मिलेगी।
अमरूद के और भी चमत्कारी फायदे
अमरूद सिर्फ बालों के लिए ही नहीं, बल्कि त्वचा, पेट और इम्यूनिटी के लिए भी बेहद फायदेमंद है।
अमरूद में विटामिन C, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं और पाचन तंत्र को सुधारते हैं।
अमरूद की छाल का काढ़ा डायरिया और पेट की अन्य समस्याओं में कारगर होता है।
मधुमेह और हाई बीपी को कंट्रोल करता है
अमरूद की जड़ का उपयोग ब्लड शुगर और हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रण में रखने में सहायक होता है।
अमरूद के पत्तों का रस चेहरे पर लगाने से पिंपल्स और दाग-धब्बे कम होते हैं।
मुंह के छालों को ठीक करने में मदद करता है।
अमरूद की छाल का पाउडर त्वचा में निखार लाता है और खुजली से राहत देता है।
अब महंगे शैंपू और ट्रीटमेंट को कहें अलविदा।
अगर आप भी झड़ते, सफेद होते या डैंड्रफ भरे बालों से परेशान हैं, तो अब बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं है। बस अमरूद के पत्तों का यह आसान घरेलू नुस्खा अपनाएं और बालों को प्राकृतिक रूप से घना, मजबूत और खूबसूरत बनाएं।