हार्ट अटैक आने से पहले 1-2 नहीं, मिलते हैं कई संकेत, वक्त रहते पहचान गए तो बच जाएगी जान

Heart Attack: हार्ट अटैक आने से पहले शरीर कई तरह के संकेत देता है। इन संकेतों को कभी भी इग्नोर नहीं करना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको भारी पड़ सकता है। हम कुछ ऐसे छोटे-छोटे लक्षण बता रहे हैं। जिन्हें कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। इनकी पहचान होते ही फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए

अपडेटेड Apr 09, 2025 पर 1:51 PM
Story continues below Advertisement
Heart Attack: हार्ट अटैक से पहले कुछ लोगों को शरीर के अलग-अलग हिस्से में दर्द होता है।

आजकल की खराब जीवनशैली के चलते गंभीर बीमारियों का जोखिम बढ़ा है। हार्ट अटैक ऐसी ही बीमारियों में से एक है। यह बीमारी युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक को अपनी चपेट में ले रही है। इसकी गंभीरता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि मरीज को अस्पताल पहुंचने का भी वक्त नहीं मिलता और मौत हो जाती है। हालांकि, ज्यादातर लोग इस तरह की मौत को अचानक मानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हार्ट अटैक आने से 10 दिन पहले ही कुछ लक्षण दिखने लगते हैं। अगर इन संकेतों को समय रहते पहचान लिया जाए, तो मरीज की जान बचाई जा सकती है।

बता दें कि दिल जब तक धड़कता है सांस चलती रहती है। लेकिन जैसे ही दिल की धड़कन रुकी इंसाज की जिंदगी खत्म। इसलिए दिल की सेहत का सबसे ज्यादा ख्याल रखना चाहिए। हार्ट अटैक से पहले शरीर कई संकेत देता है। जिन्हें हार्ट अटैक से शुरुआती लक्षण कहते हैं। कई बार लोग इन लक्षणों को समझ नहीं पाते हैं या मामूली समझकर नजरअंदाज कर बैठते हैं। जिससे मौत का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं हार्ट अटैक से पहले शरीर में कौन-कौन से संकेत दिखते हैं?

सीने में हल्का दर्द या भारीपन महसूस होना


अगर आपके सीने में बार-बार हल्का दर्द, भारीपन, जलन या दबाव महसूस हो रहा है, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। हार्ट अटैक से पहले हृदय की धमनियां धीरे-धीरे ब्लॉक होने लगती हैं। जिससे सीने में तकलीफ शुरू हो सकती है। यह दर्द कभी-कभी कंधों, जबड़े, गले और पीठ तक भी फैल सकता है। अगर आपको यह लक्षण महसूस हो, तो तुरंत ECG या अन्य हार्ट चेकअप जरूर कराना चाहिए।

पेट में दर्द और गैस जैसी उलझन होना

हार्ट अटैक से पहले कुछ लोगों को उल्टी जैसा मन, पेट में भारीपन, जलन या गैस जैसा महसूस होता है। पेट में होने वाली इन परेशानी को अक्सर लोग एसिडिटी समझकर अनदेखा कर देते हैं। अगर आपको ऐसे लक्षण दिखे, तो फौरन डॉक्टर की मदद लेना चाहिए।

बार बार थकान और कमजोरी महसूस होना

अगर आपको बिना किसी भारी काम के भी जल्दी थकान महसूस होती है। सुबह उठते ही कमजोरी लगती है, तो इसे हल्के में न लें। यह संकेत आपके दिल की कमजोरी का हो सकता है। हृदय जब पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन युक्त रक्त शरीर के अन्य अंगों तक नहीं पहुंचा पाता है। तब ऐसी स्थिति में शरीर जल्दी थक जाता है। यह लक्षण खासतौर पर महिलाओं में ज्यादा देखा जाता है। अगर यह समस्या लगातार बनी रहती है, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

बाएं हाथ में दर्द

कुछ लोगों को हार्ट अटैक आने से पहले बाएं हाथ की ओर दर्द होता है। यह दर्द बांह और कंधे तक फैल सकता है। वहीं, कभी-कभी यह दर्द गर्दन, जबड़े या पीठ तक भी पहुंच जाता है। अगर आपको ऐसे संकेत दिख रहे हैं, तो फौरन डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए।

गर्दन और जबड़ें में दर्द

हार्ट अटैक आने से कुछ समय पहले मरीजों को गर्दन और जबड़ों के आसपास दर्द होता है। यह लक्षण महिलाओं और बुजुर्गों में हार्ट अटैक से पहले दिखाई देता है। इस स्थिति में गर्दन के पास सामान्य खिंचाव जैसा भी महसूस हो सकता है।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Gastric problem: गलत फूड कॉम्बिनेशन से बन सकती है गैस की भयंकर समस्या, जानिए कौन से हैं ये 5 मेल

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 09, 2025 1:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।