दादी-नानी के नुस्खे पीढ़ियों से हमारी सेहत और छोटी-मोटी परेशानियों में सहारा देते आए हैं। ये न सिर्फ सरल और सस्ते उपाय होते हैं, बल्कि अक्सर ये हमें बिना दवाइयों के भी आराम पहुंचा देते हैं। चाहे गले में खराश हो, खांसी, उल्टी, या शरीर में सूजन जैसी सामान्य समस्याएं हों, लोग सबसे पहले घर में मौजूद साधारण चीजों का सहारा लेते हैं। इन नुस्खों की खासियत ये है कि ये आसानी से उपलब्ध हैं और इनके साइड इफेक्ट भी बहुत कम होते हैं। आजकल लोग मेडिकल इलाज के साथ-साथ इन पारंपरिक उपायों को अपनाकर तुरंत राहत पाना पसंद करते हैं।