हमारी लाइफस्टाइल जितनी आधुनिक होती जा रही है, उतनी ही तेजी से हमारी सेहत पर इसका असर भी दिखने लगा है। खासकर रात के समय मोबाइल, टीवी, लैपटॉप या लैंप जैसी आर्टिफिशियल लाइट्स का इस्तेमाल अब आम बात हो गई है। बहुत से लोग सोने से पहले देर रात तक स्क्रीन देखते रहते हैं या कमरे की लाइट जलाकर सोते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये आदत आपकी नींद ही नहीं, बल्कि आपकी ब्लड शुगर लेवल को भी प्रभावित कर सकती है? एक हालिया स्टडी ने ये चौंकाने वाला दावा किया है कि रात के समय आर्टिफिशियल लाइट के संपर्क में रहना टाइप 2 डायबिटीज के खतरे को काफी हद तक बढ़ा सकता है।