हमारे शरीर में किडनी यानी गुर्दे ऐसे अंग हैं, जो हर पल खून को साफ कर विषैले तत्वों और अतिरिक्त पानी को बाहर निकालते रहते हैं। यही नहीं, ये हार्मोन बनाकर ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने से लेकर हड्डियों को मजबूत रखने तक का काम भी करते हैं। लेकिन जब गुर्दों की कार्यप्रणाली प्रभावित होने लगती है, तो शरीर धीरे-धीरे अंदर से जहर फैलने लगता है। शुरू में इसके लक्षण सामान्य थकान या हल्की सूजन जैसे होते हैं, जिन्हें लोग अक्सर छोटी-मोटी परेशानी समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। यही लापरवाही किडनी फेल होने जैसी खतरनाक स्थिति की वजह बन सकती है। इसलिए जरूरी है कि शरीर में आने वाले बदलावों को समय रहते पहचाना जाए।