Get App

Kidney Failure Symptoms: पैरों में दर्द ही नहीं, इन संकेतों से भी पहचानें गुर्दे की बिगड़ती हालत

Kidney Failure Symptoms: किडनी शरीर को स्वस्थ रखने वाला एक महत्वपूर्ण अंग है, जो खून को साफ करके टॉक्सिन्स और अतिरिक्त पानी को बाहर निकालता है। लेकिन जब यह ठीक से काम नहीं करता, तो शुरुआती संकेत बहुत हल्के दिखाई देते हैं, जिन्हें लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। समय रहते पहचान न होने पर यह किडनी फेलियर का रूप ले सकता है

Anchal Jhaअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 8:15 AM
Kidney Failure Symptoms: पैरों में दर्द ही नहीं, इन संकेतों से भी पहचानें गुर्दे की बिगड़ती हालत
Kidney Failure Symptoms: किडनी फेल होने की स्थिति में शरीर से पानी बाहर नहीं निकल पाता

हमारे शरीर में किडनी यानी गुर्दे ऐसे अंग हैं, जो हर पल खून को साफ कर विषैले तत्वों और अतिरिक्त पानी को बाहर निकालते रहते हैं। यही नहीं, ये हार्मोन बनाकर ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने से लेकर हड्डियों को मजबूत रखने तक का काम भी करते हैं। लेकिन जब गुर्दों की कार्यप्रणाली प्रभावित होने लगती है, तो शरीर धीरे-धीरे अंदर से जहर फैलने लगता है। शुरू में इसके लक्षण सामान्य थकान या हल्की सूजन जैसे होते हैं, जिन्हें लोग अक्सर छोटी-मोटी परेशानी समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। यही लापरवाही किडनी फेल होने जैसी खतरनाक स्थिति की वजह बन सकती है। इसलिए जरूरी है कि शरीर में आने वाले बदलावों को समय रहते पहचाना जाए।

पैरों और टखनों में दर्द या सूजन

जब किडनी पूरी तरह से फिल्टर का काम नहीं कर पाती, तो शरीर से पानी और सोडियम बाहर नहीं निकल पाता। ये तरल पदार्थ पैरों और टखनों जैसे निचले हिस्सों में जमा होकर सूजन और दर्द का कारण बनते हैं। ये सूजन शुरुआत में हल्की हो सकती है, लेकिन धीरे-धीरे भारीपन और चलने-फिरने में दिक्कत तक पहुंच सकती है। अगर बिना किसी चोट या वजह के पैरों में अकड़न या सूजन दिखे, तो इसे हल्के में न लें।

लगातार थका-थका महसूस होना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें