आज की भागती-दौड़ती जिंदगी में लोग फिर से पुराने देसी नुस्खों की तरफ लौटने लगे हैं। जो चीजे कभी दादी-नानी की सीख मानी जाती थीं, अब वही बातें हेल्थ और सेल्फ-केयर ट्रेंड का हिस्सा बन रही हैं। ऐसा ही एक सरल लेकिन असरदार तरीका है, सोने से पहले नाभि में देसी घी लगाना। ये सिर्फ एक परंपरा नहीं रही, बल्कि अब लोग इसे एक तरह की रिलैक्सेशन थेरेपी की तरह अपनाने लगे हैं। दिनभर की थकावट के बाद जब आप खुद को कुछ पल देते हैं और नाभि पर घी लगाते हैं, तो इससे एक अलग ही सुकून मिलता है।