आजकल की व्यस्त जीवनशैली और अनहेल्दी खानपान की वजह से हमारी किडनी समेत कई अंगों पर बुरा असर पड़ता है। भागदौड़ और तनावपूर्ण दिनचर्या में हम अक्सर अपने आहार और पानी की मात्रा पर ध्यान नहीं देते, जिससे किडनी पर अत्यधिक दबाव पड़ता है। अधिक नमक, तला-भुना भोजन, प्रोसेस्ड फूड्स और शराब की आदतें किडनी के लिए खतरनाक साबित होती हैं। ये गलत आदतें किडनी को कमजोर कर सकती हैं, और अगर इन पर काबू नहीं पाया गया तो किडनी फेल्योर जैसी गंभीर स्थिति उत्पन्न हो सकती है।