Get App

Cancer: भारत के कुछ हिस्सों में बढ़ रहा है कैंसर का गंभीर खतरा, नई स्टडी से आई चौंकाने वाली तस्वीर

Cancer: भारत के कुछ हिस्सों में दिन पर दिन कैंसर का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में नई स्टडी ने कुछ गंभीर खुलासे भी किए हैं आइए जानते क्या खुलासा हुआ।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 8:45 AM
Cancer: भारत के कुछ हिस्सों में बढ़ रहा है कैंसर का गंभीर खतरा, नई स्टडी से आई चौंकाने वाली तस्वीर

पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में कैंसर की समस्या दिन पर दिन गंभीर रूप लेती जा रही है। एक ताजा क्रॉस-सेक्शनल अध्ययन ने इस क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। 2015 से 2019 तक के 43 जनसंख्या-आधारित कैंसर रजिस्ट्रियों (PBCRs) के आंकड़ों का विश्लेषण करते हुए विशेषज्ञों ने पाया कि यहां कैंसर के मामले न सिर्फ तेजी से बढ़े, बल्कि मौत का अनुपात भी बाकी देश से अधिक रहा है।

कैंसर का बढ़ता संकट

स्टडी के मुताबिक, मिजोरम, आइजोल, पापुमपारे, कामरूप शहरी और पूर्वी खासी हिल्स जैसे इलाकों में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। अकेले मिजोरम में पुरुषों के लिए जीवनकाल में कैंसर का जोखिम करीब 21% तक है, यानी हर पांच में से एक पुरुष को उनकी पूरी जिंदगी में कम से कम एक बार कैंसर होने की संभावना रहती है। महिलाओं में भी यह जोखिम 18.9% दर्ज किया गया, जो कि पूरे देश के औसत (11%) से कहीं ज्यादा है।

किस-किस तरह के कैंसर हैं कॉमन?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें