Get App

Winter Dandruff Care: सर्दियों में डैंड्रफ से अपने बालों को कैसे बचाएं, एक्सपर्ट से जानिए इससे बचने का तरीका

Winter Dandruff Care: सर्दियों का मौसम जहां एक ओर ठंडक का अहसास लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर यह बालों से संबंधित कई समस्याओं का कारण भी बन जाता है, जिसमें से डैंड्रफ प्रमुख है। डैंड्रफ न सिर्फ बालों की खूबसूरती को कम करता है, बल्कि इसके कारण हेयरफॉल की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। एक्सपर्ट्स के अनुसार कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 20, 2024 पर 9:38 PM
Winter Dandruff Care: सर्दियों में डैंड्रफ से अपने बालों को कैसे बचाएं, एक्सपर्ट से जानिए इससे बचने का तरीका
Winter Dandruff Care: इस कड़ाके की ठंड में अपने बालों को डैंड्रफ से बचाने के लिए क्या करना चाहिए

Winter Dandruff Care: सार्दियों का मौसम शुरु हो चुका है और देश के कई राज्यों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं सर्दियों का मौसम कई लोगों को तो काफी पसंद है तो कई लोगों के लिए ये कुछ मुसीबतें भी लेकर आती हैं। विंटर सीजन में कोई लोगों को डैंड्रफ की समस्या होने लगती है। इस समस्या से काफी लोगों को दो चार होना पड़ता है।

डैंड्रफ के कारण लोगों को हेयर फॉल का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में अपने बालों को डैंड्रफ से बचाने के लिए तमाम तरह तरीके अपनाते हैं। आइए जानते हैं कि सर्दियों में डैंड्रफ से बचने के लिए क्या करना चाहिए।

डैंड्रफ से कैसे बचें

इस विषय पर लोकल 18 ने दिल्ली की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. ज्योति चौहान से बात की। उन्होंने बताया कि सर्दियों के मौसम में बालों में डैंड्रफ होना सामान्य है, क्योंकि स्कैल्प की त्वचा बेहद संवेदनशील हो जाती है। डॉ. ज्योति ने स्वीकार किया कि घी, कपूर और नारियल तेल का घरेलू उपाय पहले स्तर के हल्के डैंड्रफ के लिए कारगर हो सकता है, क्योंकि यह स्कैल्प को मॉइश्चराइज करने में मदद कर सकता है। डैंड्रफ को तीन लेवल में बांटा जा सकता है। पहले लेवल में हल्का डैंड्रफ होता है, दूसरे में स्कैल्प पर परत जमने लगती है, और तीसरे स्तर में डैंड्रफ की मोटी परत बन जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें