गर्मियों का मौसम जहां एक ओर सूरज की रौशनी और छुट्टियों की मस्ती लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर ये त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को भी जन्म देता है। इन समस्याओं में से एक आम और गंभीर समस्या है हाइपरपिग्मेंटेशन। इस स्थिति में त्वचा का कुछ हिस्सा सामान्य रंग से अधिक गहरा दिखाई देने लगता है, जिससे चेहरे, गर्दन और हाथों जैसे खुले अंगों पर दाग-धब्बे या पैच नजर आने लगते हैं। गर्मियों में तेज धूप, पसीना, गंदगी और गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स मिलकर इस समस्या को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं। खासतौर पर सूरज की हानिकारक UV किरणें मेलेनिन के उत्पादन को बढ़ाकर त्वचा की रंगत को असमान बना देती हैं।