Get App

Hyperpigmentation: चेहरे पर फिर से लाएं निखार, पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये नुस्खे

Hyperpigmentation: गर्मियों के मौसम में कुछ वजहों से हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या और बढ़ सकती है, जिससे त्वचा के कुछ हिस्से सामान्य से अधिक काले दिखने लगते हैं। यदि आपको पहले से ही यह परेशानी है, तो गर्मियों में विशेष सावधानी बरतना जरूरी है। आइए जानें इसके कारण और इससे बचाव के प्रभावी उपाय

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 24, 2025 पर 8:00 AM
Hyperpigmentation: चेहरे पर फिर से लाएं निखार, पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये नुस्खे
Hyperpigmentation: हाइपरपिग्मेंटेशन कम करने के लिए स्किन केयर पर ध्यान देना जरूरी है

गर्मियों का मौसम जहां एक ओर सूरज की रौशनी और छुट्टियों की मस्ती लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर ये त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को भी जन्म देता है। इन समस्याओं में से एक आम और गंभीर समस्या है हाइपरपिग्मेंटेशन। इस स्थिति में त्वचा का कुछ हिस्सा सामान्य रंग से अधिक गहरा दिखाई देने लगता है, जिससे चेहरे, गर्दन और हाथों जैसे खुले अंगों पर दाग-धब्बे या पैच नजर आने लगते हैं। गर्मियों में तेज धूप, पसीना, गंदगी और गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स मिलकर इस समस्या को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं। खासतौर पर सूरज की हानिकारक UV किरणें मेलेनिन के उत्पादन को बढ़ाकर त्वचा की रंगत को असमान बना देती हैं।

ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि हम इस समस्या को समय रहते समझें और इससे बचने के लिए जरूरी कदम उठाएं। आइए जानें गर्मियों में हाइपरपिग्मेंटेशन क्यों बढ़ता है और इससे कैसे बचा जा सकता है।

क्या है हाइपरपिग्मेंटेशन?

हाइपरपिग्मेंटेशन एक ऐसी स्थिति है जिसमें त्वचा में मेलेनिन का निर्माण सामान्य से ज्यादा होने लगता है। ये मेलेनिन स्किन के रंग को गहरा बना देता है, जिससे काले-भूरे धब्बे दिखने लगते हैं। गर्मी में धूप, पसीना और स्किन केयर की लापरवाही मिलकर इसे और गंभीर बना सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें