Cancer alert: बिना दर्द के भी हो सकता है कैंसर, इन 10 लक्षणों को बिल्कुल न करें नजरअंदाज

Cancer alert: कैंसर को अगर शुरुआती चरण में पहचान लिया जाए, तो इसका इलाज आसान हो सकता है। अक्सर शरीर कुछ ऐसे संकेत देता है जिन्हें हम नजरअंदाज कर देते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, कुछ लक्षण लगातार हफ्तों तक बने रहें तो उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए, बल्कि तुरंत डॉक्टर से जांच करानी चाहिए।

अपडेटेड Jul 22, 2025 पर 12:38 PM
Story continues below Advertisement
Cancer alert: विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, स्तन, फेफड़े, आंत और प्रोस्टेट कैंसर दुनिया में सबसे आम हैं।

कैंसर एक खतरनाक बीमारी है, लेकिन अगर इसे शुरुआती चरण में पहचान लिया जाए, तो इसका इलाज काफी हद तक संभव होता है। अक्सर लोग शरीर में होने वाले छोटे-मोटे बदलावों को नजरअंदाज कर देते हैं, जो भविष्य में बड़ा खतरा बन सकते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, कुछ लक्षण ऐसे होते हैं जो लंबे समय तक बने रहें तो इन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए। खासकर जब ये लक्षण लगातार हफ्तों तक दिखें और सामान्य इलाज से भी ठीक न हों, तो सतर्क हो जाना जरूरी है। डाक्टरों का कहना है कि शरीर हमें संकेत देता है, बस हमें उन्हें समझने की जरूरत होती है।

उन्होंने ऐसे 10 संकेत बताए हैं जिन्हें नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। अगर आपको या आपके किसी परिचित को ये लक्षण दिखाई दें, तो बिना देरी डॉक्टर से सलाह लेना बेहद जरूरी है।

1. वजन घटना


अगर आपका वजन अचानक 4-5 किलो से ज्यादा कम हो रहा है, और आपने डाइट या एक्सरसाइज शुरू नहीं की है, तो ये पेट, फेफड़े, अग्नाशय या खाने की नली के कैंसर का संकेत हो सकता है।

2. लगातार थकावट रहना

हर समय थका-थका महसूस करना, चाहे आप पूरा आराम कर चुके हों, ब्लड कैंसर जैसे ल्यूकेमिया या लिम्फोमा का लक्षण हो सकता है।

3. नई गांठ या सूजन का उभरना

गर्दन, बगल या कमर में कोई नई गांठ अगर सख्त है, बढ़ रही है, या दर्द नहीं कर रही, तो यह स्तन, टेस्टिकुलर या लिम्फ ग्रंथि से जुड़े कैंसर का संकेत हो सकता है।

4. त्वचा या तिल में बदलाव

अगर तिल का आकार, रंग या किनारे बदल रहे हों, या उसमें खुजली, जलन या खून आ रहा हो, तो ये स्किन कैंसर (मेलानोमा) हो सकता है।

5. असामान्य खून आना या नीला पड़ना

मल, पेशाब, उल्टी या खांसी में खून आना, या बिना चोट के शरीर पर नीले निशान पड़ना, ब्लड या पेट से जुड़ी बीमारियों का लक्षण हो सकता है।

6. लगातार खांसी या आवाज बैठना

अगर सूखी खांसी कई हफ्तों तक बनी रहती है या आवाज बैठ जाती है, तो ये फेफड़े या गले के कैंसर की ओर इशारा कर सकता है।

7. निगलने में दिक्कत या अपच

लगातार एसिडिटी, सीने में जलन या खाना निगलने में कठिनाई – ये लक्षण गले, पेट या खाने की नली के कैंसर से जुड़े हो सकते हैं।

8. बाथरूम आदतों में बदलाव

लंबे समय तक दस्त या कब्ज, पेशाब में जलन या खून – ये प्रोस्टेट, ब्लैडर या कोलन कैंसर के शुरुआती संकेत हो सकते हैं।

9. लगातार दर्द रहना

कमर, पेट या जोड़ो में ऐसा दर्द जो कई दिनों से जा नहीं रहा और दवा से भी ठीक नहीं हो रहा हो – यह हड्डी, अंडाशय या अग्नाशय के कैंसर का लक्षण हो सकता है।

10. बार-बार बुखार या रात को पसीना

बिना वजह बार-बार बुखार आना, रात में ज्यादा पसीना आना या बार-बार इन्फेक्शन होना – यह ल्यूकेमिया या लिम्फोमा जैसे कैंसर की चेतावनी हो सकती है।

विशेषज्ञों की राय

इन संकेतों का मतलब ये नहीं कि आपको कैंसर है, लेकिन ये आपके शरीर का SOS अलार्म हो सकते हैं। जितनी जल्दी बीमारी पकड़ी जाए, उतने बेहतर इलाज के मौके मिलते हैं।

WHO की चेतावनी

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, स्तन, फेफड़े, आंत और प्रोस्टेट कैंसर दुनिया में सबसे आम हैं। इनसे बचाव के लिए समय पर जांच, हेल्दी डाइट और तंबाकू से दूरी बेहद जरूरी है।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

शरीर के ये छोटे-छोटे बदलाव हो सकते हैं बड़े संकेत, जानिए PCOD और PCOS की असली पहचान

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 22, 2025 12:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।