हमारे रोजमर्रा के जीवन में हम कई बार छोटी-बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते हैं—कभी पेट दर्द, कभी कमजोरी, तो कभी मौसमी बीमारियों का असर। ऐसे में अगर कोई प्राकृतिक चीज बिना साइड इफेक्ट के राहत दे दे, तो क्या ही बात हो। ऐसा ही एक दुर्लभ लेकिन बेहद गुणकारी पौधा है तिखुर, जिसे आमतौर पर बहुत कम लोग जानते हैं। ये दिखने में हल्दी जैसा होता है, लेकिन इसके औषधीय गुण इसे आम जड़ों से अलग बना देते हैं। गांवों और आदिवासी इलाकों में तिखुर का उपयोग पीढ़ियों से पारंपरिक इलाज के रूप में किया जा रहा है।