आज की लाइफस्टाइल में घंटों लैपटॉप के सामने बैठना, मोबाइल पर झुके रहना और देर रात तक जागना आम बात हो गई है। लेकिन यही आदतें धीरे-धीरे शरीर पर असर डालती हैं। सुबह उठते ही अगर आपको गर्दन में खिंचाव या पीठ में भारीपन महसूस होता है, तो समझ लीजिए कि आपका शरीर ब्रेक मांग रहा है। काम के बीच बार-बार होने वाली अकड़न, सिरदर्द और थकान न सिर्फ मूड खराब करती है, बल्कि आपके प्रोडक्टिविटी पर भी असर डालती है। कई बार यह दर्द इतना बढ़ जाता है कि दवा लेने पर भी राहत देर से मिलती है।