Get App

गर्दन दर्द से लेकर कमर दर्द तक, इन आसनों से पाएं फुल रिलीफ

Yoga for neck pain relief: सुबह उठते ही गर्दन में दर्द या पीठ में खिंचाव महसूस होता है? यह सिर्फ थकान नहीं, आपके शरीर का अलार्म हो सकता है! घंटों लैपटॉप पर झुककर बैठना और तनाव भरी दिनचर्या इस दर्द को बढ़ा देती है। जानिए कुछ आसान योगासन जो बिना दवा दर्द को जड़ से खत्म कर सकते हैं

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 2:25 PM
गर्दन दर्द से लेकर कमर दर्द तक, इन आसनों से पाएं फुल रिलीफ
Yoga for neck pain relief: गोमुखासन करने से पीठ और कंधों की मांसपेशियों में स्ट्रेचिंग होती है

आज की लाइफस्टाइल में घंटों लैपटॉप के सामने बैठना, मोबाइल पर झुके रहना और देर रात तक जागना आम बात हो गई है। लेकिन यही आदतें धीरे-धीरे शरीर पर असर डालती हैं। सुबह उठते ही अगर आपको गर्दन में खिंचाव या पीठ में भारीपन महसूस होता है, तो समझ लीजिए कि आपका शरीर ब्रेक मांग रहा है। काम के बीच बार-बार होने वाली अकड़न, सिरदर्द और थकान न सिर्फ मूड खराब करती है, बल्कि आपके प्रोडक्टिविटी पर भी असर डालती है। कई बार यह दर्द इतना बढ़ जाता है कि दवा लेने पर भी राहत देर से मिलती है।

ऐसे में योगासन एक नेचुरल और आसान समाधान बन सकते हैं। यह न केवल दर्द को जड़ से कम करते हैं बल्कि शरीर को फ्लेक्सिबल बनाकर स्ट्रेस भी दूर करते हैं। कुछ मिनट के योग से आप फिर से एनर्जी महसूस करेंगे और दिनभर एक्टिव रहेंगे।

गर्दन दर्द दूर करने के लिए आसान योगासन

1. बालासन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें