अक्सर लोग समझते हैं कि पैरों में उभरी हुई नीली या बैंगनी नसें केवल उम्र या स्किन की बनावट का हिस्सा हैं। लेकिन हकीकत इससे कहीं ज्यादा गंभीर है। ये उभरी नसें एक ऐसी बीमारी का संकेत हो सकती हैं जिसे वैरिकोज वेन्स कहते हैं। य समस्या तब होती है जब नसों में खून का प्रवाह धीमा पड़ जाता है और नसें फूलकर बाहर दिखने लगती हैं। ये ना सिर्फ दर्द, भारीपन या जलन का कारण बनती हैं, बल्कि लंबे समय तक नजरअंदाज करने पर नसों में ब्लड क्लॉट जैसी जटिलताएं भी पैदा कर सकती हैं।