Get App

पैरों की नसों में दिखे ये बदलाव? हो जाएं सतर्क, हो सकती है गंभीर बीमारी की शुरुआत

Varicose Veins: लोग अक्सर पैरों में दिखने वाली नीली या उभरी नसों को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ये सिर्फ उम्र का असर नहीं बल्कि वैरिकोज वेन्स की निशानी हो सकती हैं। यह समस्या उन लोगों को ज़्यादा घेरती है जो लंबे समय तक खड़े रहते हैं या जिनका वजन ज़्यादा है। जानिए इसके संकेत, कारण और बचाव

MoneyControl Newsअपडेटेड May 27, 2025 पर 1:49 PM
पैरों की नसों में दिखे ये बदलाव? हो जाएं सतर्क, हो सकती है गंभीर बीमारी की शुरुआत
Varicose Veins: वैरिकोज वेन्स वो स्थिति है जब पैरों की नसों में खून का बहाव धीमा हो जाता है

अक्सर लोग समझते हैं कि पैरों में उभरी हुई नीली या बैंगनी नसें केवल उम्र या स्किन की बनावट का हिस्सा हैं। लेकिन हकीकत इससे कहीं ज्यादा गंभीर है। ये उभरी नसें एक ऐसी बीमारी का संकेत हो सकती हैं जिसे वैरिकोज वेन्स  कहते हैं। य समस्या तब होती है जब नसों में खून का प्रवाह धीमा पड़ जाता है और नसें फूलकर बाहर दिखने लगती हैं। ये ना सिर्फ दर्द, भारीपन या जलन का कारण बनती हैं, बल्कि लंबे समय तक नजरअंदाज करने पर नसों में ब्लड क्लॉट जैसी जटिलताएं भी पैदा कर सकती हैं।

खास बात ये है कि इसकी शुरुआत आमतौर पर पैरों से होती है और लक्षण धीरे-धीरे बढ़ते हैं। इसीलिए समय रहते इसे पहचानना और सही कदम उठाना बेहद जरूरी है। आइए जानें वैरिकोज वेन्स के कारण, इसके लक्षण और इससे बचने के आसान उपाय।

क्या है वैरिकोज वेन्स?

वैरिकोज वेन्स वो स्थिति है जब पैरों की नसों में खून का बहाव धीमा हो जाता है और नसें फूलकर त्वचा के ऊपर उभर आती हैं। ये समस्या आमतौर पर शरीर के निचले हिस्से में होती है, खासतौर से पैरों में। कुछ लोगों को इससे दर्द, भारीपन और जलन महसूस होती है, वहीं कुछ इसे नजरअंदाज कर देते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें