Credit Cards

Vitamin E Deficiency: सावधान! विटामिन ई की कमी से हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं, इन लक्षणों को न करें अनदेखा

Vitamin E Deficiency: शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए सभी विटामिनों का संतुलित मात्रा में होना जरूरी है। यदि किसी विटामिन की कमी हो जाए, तो इसके विभिन्न लक्षण नजर आने लगते हैं। खासतौर पर विटामिन ई की कमी शरीर पर कई तरह से असर डाल सकती है। जानिए इसके लक्षण और इसे पूरा करने के आसान उपाय

अपडेटेड Mar 25, 2025 पर 4:07 PM
Story continues below Advertisement
Vitamin E Deficiency: बादाम, सूरजमुखी के बीज और हेजलनट्स में भरपूर विटामिन E पाया जाता है।

क्या आपको बार-बार थकान महसूस होती है? बाल झड़ रहे हैं या त्वचा रूखी हो रही है? अगर हां, तो हो सकता है कि आपके शरीर में विटामिन E की कमी हो। ये सिर्फ एक विटामिन नहीं, बल्कि स्किन ग्लो, बालों की मजबूती और इम्यूनिटी बूस्ट करने वाला सुपर न्यूट्रिएंट है। इसकी मदद से शरीर फ्री रेडिकल्स से बचता है और स्किन-हेल्थ, मसल्स और नर्व्स बेहतर तरीके से काम करते हैं। अगर इसकी कमी हो जाए, तो शरीर कमजोर, स्किन बेजान और बाल कमजोर होने लगते हैं। लेकिन चिंता न करें। सही खान-पान अपनाकर इस कमी को पूरा किया जा सकता है।

बस अपनी डाइट में बादाम, सूरजमुखी के बीज, पालक और एवोकाडो को शामिल करें और देखें कमाल। तो अगर आप भी चाहते हैं तंदुरुस्त शरीर और दमकती त्वचा, तो विटामिन E को अपने आहार का हिस्सा बनाना न भूलें।

विटामिन E की कमी के संकेत


अगर आपके शरीर में विटामिन E की कमी हो रही है, तो कुछ लक्षण साफ नजर आने लगते हैं। इन्हें नज़रअंदाज करना भारी पड़ सकता है, इसलिए इन संकेतों पर ध्यान दें:

मांसपेशियों में लगातार दर्द और थकान – बिना किसी भारी काम के भी शरीर में कमजोरी और दर्द महसूस होना।

बिना वजह सुस्ती और बीमारी का एहसास – एनर्जी की कमी के चलते शरीर कमजोर और बीमार महसूस करने लगता है।

चलने-फिरने और रोजमर्रा की गतिविधियों में परेशानी – शरीर में संतुलन बनाए रखना मुश्किल हो सकता है।

हाथ-पैरों में सुन्नता और झनझनाहट – नसों की कार्यक्षमता प्रभावित होने लगती है।

दृष्टि से जुड़ी दिक्कतें – आंखों की रोशनी कमजोर हो सकती है, धुंधला दिखने की समस्या हो सकती है।

मेटाबॉलिज्म धीमा और इम्यूनिटी कमजोर – शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता कम हो सकती है।

स्किन रूखी और परतदार होना – त्वचा बेजान और रुखी हो जाती है, जिससे एजिंग के लक्षण जल्दी दिखने लगते हैं।

बालों का झड़ना – तेजी से बाल गिरने लगते हैं और बाल पतले होने लगते हैं।

ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत – मेमोरी और फोकस कमजोर हो सकता है।

किन चीजों से पूरी होगी विटामिन E की कमी?

अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा ग्लो करे, बाल मजबूत बने और शरीर ऊर्जावान महसूस करे, तो अपनी डाइट में विटामिन E से भरपूर फूड्स को शामिल करें।

ड्राई फ्रूट्स और बीज – बादाम, सूरजमुखी के बीज और हेजलनट्स में भरपूर विटामिन E पाया जाता है।

हरी पत्तेदार सब्जियां – पालक, मेथी और अमरंथ जैसी पत्तेदार सब्जियां शरीर के लिए फायदेमंद होती हैं।

फल और अनाज – एवोकाडो, आम, साबुत गेहूं, बाजरा और ज्वार को डाइट में जरूर शामिल करें।

सीफूड और नॉन-वेज आइटम्स – भारतीय मैकेरल और सैल्मन जैसी मछलियों में भी विटामिन E भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

तेल और हेल्दी फैट्स – सूरजमुखी का तेल और जैतून का तेल हेल्दी डाइट में अहम भूमिका निभाते हैं।

किसे हो सकता है विटामिन E की कमी का खतरा?

पाचन तंत्र की समस्या से जूझ रहे लोग – जो लोग फैट को सही से पचा नहीं पाते, उनमें विटामिन E की कमी हो सकती है।

कमजोर डाइट लेने वाले लोग – जंक फूड खाने और हेल्दी चीजों से परहेज करने से ये कमी बढ़ सकती है।

बढ़ती उम्र के लोग – उम्र बढ़ने के साथ पोषण की जरूरतें बदलती हैं, जिससे विटामिन E की कमी हो सकती है।

इम्यून सिस्टम कमजोर होने पर – जो लोग बार-बार बीमार पड़ते हैं, उनमें भी इस विटामिन की जरूरत अधिक होती है।

अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन हेल्दी रहे, बाल झड़ने बंद हो जाएं और इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग बनी रहे, तो अपनी डाइट में विटामिन E से भरपूर चीजों को शामिल करें।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Tea Coffee Timings: सुबह उठने के बाद कब पिएं चाय-कॉफी? जानें सही प्लान, कभी नहीं होंगे बीमार, सेहत रहेगी टनाटन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।