Get App

World Cancer Day: कैंसर से बचना है तो आज से ही बदल लें अपनी ये आदतें, जानें लाइफस्टाइल में क्या करें बदलाव

World Cancer Day: हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। कैंसर एक गंभीर बीमारी है जिससे हर साल लाखों लोगों की मौत होती है। कैंसर की बीमारी हमारी खराब लाइफस्टाइल की वजह से भी होती है। हम अपनी लाइफस्टाइल में थोड़ा बदलाव करके कैंसर के जोखिम को कम कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 03, 2025 पर 1:52 PM
World Cancer Day: कैंसर से बचना है तो आज से ही बदल लें अपनी ये आदतें, जानें लाइफस्टाइल में क्या करें बदलाव
World Cancer Day: हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है( Photo Credit: Canva)

World Cancer Day: कैंसर एक गंभीर बीमारी है जिससे हर साल लाखों लोगों की मौत होती है। यह समस्या सिर्फ दुनिया तक सीमित नहीं है, बल्कि भारत में भी तेजी से बढ़ रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, 2020 में करीब 10 मिलियन लोगों की मौत कैंसर से हुई थी। यह बीमारी शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है और धीरे-धीरे बढ़ती है, इसलिए समय पर इसका पता लगाना और इसका रोकथाम करना बहुत जरूरी होता है। हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day 2025) को मनाने का मकसद कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करना और इससे बचाव के उपायों पर जोर देना है।

कैंसर होने के पीछे आनुवंशिक कारण तो होते ही हैं, लेकिन इसके साथ ही हमारी लाइफस्टाइल भी इसमें अहम भूमिका निभाती है। आइए जानते हैं विश्व कैंसर दिवस 2025 के मौके पर हम अपनी लाइफ में कौन-से बदलाव करके इस बीमारी के खतरे को कम कर सकते हैं।

संतुलित आहार खाएं

संतुलित आहार सेहत के लिए बहुत जरूरी होता है। फलों, सब्जियों, साबुत अनाज और लीन प्रोटीन का सेवन करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और सूजन कम होती है। वहीं, ज्यादा चीनी, प्रोसेस्ड फूड और रेड मीट को न खाने से कैंसर के खतरा कम किया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें