ASEAN-India Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को आसियान नेताओं की उपस्थिति में कहा कि 21वीं सदी एशिया की है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा इतिहास और भूगोल भारत और आसियान को एकजुट करता है। शिखर सम्मेलन में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आसियान इसलिए मायने रखता है, क्योंकि यहां हर किसी की आवाज सुनी जाती है। आसियान विकास का केंद्र है, क्योंकि आसियान वैश्विक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पीएम मोदी आसियान-भारत बैठक और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार सुबह इंडोनेशिया पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री सामरिक रूप से अहम क्षेत्र के अन्य देशों के साथ भारत की साझेदारी के संबंध में चर्चा की।