Get App

क्या आपका आधार भी है 10 साल पुराना? तो हो जाएं अलर्ट, UIDAI ने कहा- करना होगा अपडेट

Aadhar ID: आपको अपने 10 साल से पुराने आधार नंबर में अपडेट करना होगा। यूआईडीएआई ने एक बयान में कहा कि अपडेट ऑनलाइन और आधार सेंटर्स दोनों जगह पर किए जा सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 12, 2022 पर 9:10 AM
क्या आपका आधार भी है 10 साल पुराना? तो हो जाएं अलर्ट, UIDAI ने कहा- करना होगा अपडेट
10 साल पुराने आधार को कराना होगा अपडेट।

Aadhar ID: आपको अपने 10 साल से पुराने आधार नंबर में अपडेट करना होगा। आधार नंबर जारी करने वाले सरकारी संगठन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने कहा कि दस साल से अधिक समय के पुराने यूनिक आईडी लेने वाले सभी यूजर्स को अपनी जानकारी अपडेट करनी होगी। जिन भी यूजर्स ने इस बीच अगर एड्रेस बदला या कोई और बदलाव किया है तो उन्हें उस जानकारी को आधार में अपडेट कराना होगा। इसमें पहचान और एड्रेस से जुड़े डॉक्यूमेंट्स आदि शामिल है। यूआईडीएआई ने एक बयान में कहा कि अपडेट ऑनलाइन और आधार सेंटर्स दोनों जगह पर किए जा सकते हैं।

10 साल पुराने आधार नंबर में अपडेट कराने होंगे डॉक्यूमेंट

बयान के अनुसार जिन लोगों ने 10 साल से अधिक समय पहले अपनी विशिष्ट पहचान संख्या प्राप्त की थी और उन्हें प्राप्त करने के बाद से अपने डॉक्यूमेंट्स को अपडेट नहीं किया है, उनसे ऐसा करने के लिए कहा जा रहा है। हालांकि, यूआईडीएआई ने यह नहीं कहा कि ये अपडेशन अनिवार्य है।

देने होंगे डॉक्यूमेंट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें