Aadhar ID: आपको अपने 10 साल से पुराने आधार नंबर में अपडेट करना होगा। आधार नंबर जारी करने वाले सरकारी संगठन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने कहा कि दस साल से अधिक समय के पुराने यूनिक आईडी लेने वाले सभी यूजर्स को अपनी जानकारी अपडेट करनी होगी। जिन भी यूजर्स ने इस बीच अगर एड्रेस बदला या कोई और बदलाव किया है तो उन्हें उस जानकारी को आधार में अपडेट कराना होगा। इसमें पहचान और एड्रेस से जुड़े डॉक्यूमेंट्स आदि शामिल है। यूआईडीएआई ने एक बयान में कहा कि अपडेट ऑनलाइन और आधार सेंटर्स दोनों जगह पर किए जा सकते हैं।