Aadhaar Card Varification Update: देश में आधार कार्ड की जरूरत बैंक खाता खुलवाने से लेकर बैंक खाता खोलने के लिए पड़ती है। सभी सरकारी सब्सिडी और योजनाओं का फायदा उठाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। अब आधार कार्ड को लेकर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने नया निर्देश जारी किया है। नए निर्देश के मुताबिक आधार सर्टिफिकेशन से पहले सभी आधारधारकों की सहमति लेना जरूरी होगा। UIDAI ने इस पर रिक्वेस्ट करने वाली संस्थाओं के लिए अपने दिशा निर्देशों को और साफ तौर पर बताया है।