Aadhaar Seva Kendra: आधार कार्ड आज के समय में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स बन गया है। रोजमर्रा के छोटे-मोटे कामकाज से लेकर सरकारी योजनाओं, बैंक से जुड़े काम से लेकर यात्रा करने तक, हर जगह ये डॉक्यूमेंट जरूरी हो गया है। ऐसे में इसकी जरूरत को देखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( Unique Identification Authority of India-UIDAI) ने देश 53 बड़े शहरों में कुल 114 आधार सेवा केंद्र खोलने की तैयारी की है। ये आधार सेवा केंद्र देश के सभी मेट्रो सिटी, सभी राज्यों की राजधानी और केंद्र शासित प्रदेशों में खोले जाएंगे।