Get App

Aadhaar Seva Kendra: UIDAI देश में खोलेगा सैकड़ों आधार सेवा केंद्र, मिलेंगी ये सुविधाएं

Aadhaar Seva Kendra: UIDAI ने देश के 53 बड़े शहरों में 114 आधार सेवा केंद्र खोलने की तैयारी की है। मौजूदा समय में देश भर में 88 आधार सेवा केंद्र काम कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 22, 2022 पर 4:23 PM
Aadhaar Seva Kendra: UIDAI देश में खोलेगा सैकड़ों आधार सेवा केंद्र, मिलेंगी ये सुविधाएं
देश के लोगों के लिए आधार कार्ड जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है।

Aadhaar Seva Kendra: आधार कार्ड आज के समय में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स बन गया है। रोजमर्रा के छोटे-मोटे कामकाज से लेकर सरकारी योजनाओं, बैंक से जुड़े काम से लेकर यात्रा करने तक, हर जगह ये डॉक्यूमेंट जरूरी हो गया है। ऐसे में इसकी जरूरत को देखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( Unique Identification Authority of India-UIDAI) ने देश 53 बड़े शहरों में कुल 114 आधार सेवा केंद्र खोलने की तैयारी की है। ये आधार सेवा केंद्र देश के सभी मेट्रो सिटी, सभी राज्यों की राजधानी और केंद्र शासित प्रदेशों में खोले जाएंगे।

इन आधार सेवा केंद्रों में आधार से जुड़े सभी कामकाज निपटाए जा सकेंगे। नया आधार कार्ड बनवाना हो या अपने पुराने आधार में ही किसी तरह का कोई बदलाव कराना हो तो आप यहां कर सकते हैं। बता दें कि देश में मौजूदा समय में कुल 88 आधार सेवा केंद्र काम कर रहे हैं।

हफ्ते में पूरे दिन खुले रहते हैं आधार सेवा केंद्र

UIDAI की ओर से खोले गए आधार सेवा केंद्र सभी सातों दिन काम करते हैं। यानी ये रविवार के दिन बंद नही रहते हैं। आधार सेवा केंद्र सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक खुले रहते हैं। इसके अलावा इन केंद्रों में सीनियर सिटीजन्स और दिव्यांगों के लिए खास सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। आधार सेवा केंद्र के अलावा देश भर में 35,000 से ज्यादा आधार सेंटर चलाए जा रहे हैं। इन आधार सेंटर्स को बैंकों, डाक घरों, BSNL ऑफिस और राज्य सरकारों के जरिए चलाए जा रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें