इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करन के लिए सिर्फ 3 दिन बचे हैं। टैक्सपेयर्स को अभी से रिटर्न फाइल करने में टेक्निकल दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टैक्सपेयर्स ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया है। एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (एआईएस), फॉर्म 26एएस और टैक्सपेयर इंफॉर्मेशन समरी (टीआईएस) डाउनलोड करने में भी दिक्कत आ रही है। ई-फाइलिंग प्लेटफॉर्म्स ज्यादा ट्रैफिक की वजह से ठीक तरह से काम नहीं कर पा रहे। टैक्सपेयर्स को चिंता है कि अगर 15 सितंबर तक रिटर्न फाइल नहीं हुआ तो उन्हें बिलेटेड रिटर्न फाइल करना पड़ेगा।