Get App

Income Tax Return: रिटर्न फाइल करने के लिए बचे हैं सिर्फ 3 दिन, कैसे फाइल होंगे करोड़ों ITR?

Itr filing 2025: पिछले साल 31 जुलाई तक 7.28 करोड़ रिटर्न फाइल हुए थे। इस साल रिटर्न फाइल करने की रफ्तार सुस्त रही है। 11 सितंबर तक सिर्फ 5.47 करोड़ रिटर्न फाइल हुए थे। TRACES पोर्टल 11 सितंबर से ही डाउन है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 5:03 PM
Income Tax Return: रिटर्न फाइल करने के लिए बचे हैं सिर्फ 3 दिन, कैसे फाइल होंगे करोड़ों ITR?
CBDT ने भले ही नॉन-ऑडिट रिटर्न की डेडलाइन 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर तक कर दी थी, लेकिन ज्यादातर यूटिलिटीज काफी देर से देर से रिलीज की गईं।

इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करन के लिए सिर्फ 3 दिन बचे हैं। टैक्सपेयर्स को अभी से रिटर्न फाइल करने में टेक्निकल दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टैक्सपेयर्स ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया है। एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (एआईएस), फॉर्म 26एएस और टैक्सपेयर इंफॉर्मेशन समरी (टीआईएस) डाउनलोड करने में भी दिक्कत आ रही है। ई-फाइलिंग प्लेटफॉर्म्स ज्यादा ट्रैफिक की वजह से ठीक तरह से काम नहीं कर पा रहे। टैक्सपेयर्स को चिंता है कि अगर 15 सितंबर तक रिटर्न फाइल नहीं हुआ तो उन्हें बिलेटेड रिटर्न फाइल करना पड़ेगा।

पिछले साल 31 जुलाई तक 7.28 करोड़ रिटर्न फाइल हुए थे

पिछले साल 31 जुलाई तक 7.28 करोड़ Income Tax Return फाइल हुए थे। इस साल रिटर्न फाइल करने की रफ्तार सुस्त रही है। 11 सितंबर तक सिर्फ 5.47 करोड़ रिटर्न फाइल हुए थे। TRACES पोर्टल 11 सितंबर से ही डाउन है। इससे टैक्सपेयर्स और प्रोफेशनल्स फॉर्म 26एएस एक्सेस नहीं कर पा रहे, टीडीएस सर्टिफिकेट डाउनलोड नहीं कर पा रहे और टैक्स क्रेडिट्स वेरिफाय नहीं कर पा रहे। आगे ई-फाइलिंग वेबसाइट और इससे संबंधित पोर्टल पर लोड और बढ़ने के आसार हैं।

डेडलाइन के बाद रिटर्न भरने पर पेनाल्टी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें