Aadhaar Card: आज के समय में आधार किसी भी आम नागरिक के लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स माना जाता है। यह एक ऐसा डॉक्यूमेंट्स है जिसे पहचान प्रमाण पत्र और घर के पते के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप किराये के घर पर रहते हैं, तो फिर आसानी से अपने आधार कार्ड पर एड्रेस को अपडेट करा सकते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने रेंट पर रहने वाले लोगों के लिए एड्रेस अपडेट (Address Update) करने का एक नया प्रोसेस बताया है। लिहाजा रेंट एग्रीमेंट के जरिए आधार में अपना एड्रेस अपडेट कर सकते हैं।