IMD Rainfall Alert: इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने इस सप्ताह मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर, केरल, असम और मेघालय में भारी बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान इन राज्यों के अलावा दिल्ली-NCR में भी हल्की से लेकर भारी बारिश होने की आशंका है। राष्ट्रीय राजधानी में इस पूरे सप्ताह बादल छाए रहने और हल्की बारिश एवं गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने बुधवार (21 अगस्त) को देश के करीब 18 राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। त्रिपुरा में भारी बारिश के चलते 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लापता हैं।