Get App

Rainfall Alert: इन राज्यों में मूसलाधार बारिश की आशंका, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, त्रिपुरा में 7 लोगों की मौत

Rainfall Alert: केरल के कई जिलों में बुधवार (21 अगस्त) तड़के भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण पेड़ उखड़ गए। साथ ही ट्रैफिक प्रभावित हुआ तथा बिजली गुल हो गई। वहीं, उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण नाले में पानी के तेज बहाव में एक युवक बह गया। जबकि एक अन्य लापता हो गया

Akhileshअपडेटेड Aug 21, 2024 पर 6:24 PM
Rainfall Alert: इन राज्यों में मूसलाधार बारिश की आशंका, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, त्रिपुरा में 7 लोगों की मौत
Rainfall Alert: देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर हैं

IMD Rainfall Alert: इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने इस सप्ताह मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर, केरल, असम और मेघालय में भारी बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान इन राज्यों के अलावा दिल्ली-NCR में भी हल्की से लेकर भारी बारिश होने की आशंका है। राष्ट्रीय राजधानी में इस पूरे सप्ताह बादल छाए रहने और हल्की बारिश एवं गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने बुधवार (21 अगस्त) को देश के करीब 18 राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। त्रिपुरा में भारी बारिश के चलते 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लापता हैं।

त्रिपुरा में बारिश से तबाही

त्रिपुरा में वीकेंड की शुरुआत से ही लगातार बारिश हो रही है। इससे पूरे राज्य में व्यापक तबाही मची हुई है। बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम सात लोगों की जान चली गई है और दो अन्य लापता हैं। मूसलाधार बारिश के कारण 5,600 से अधिक परिवारों को राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है। लगातार हो रही बारिश के कारण खासकर दक्षिण त्रिपुरा और गोमती जिलों में भयंकर बाढ़ आ गई है। इन इलाकों में जल स्तर गंभीर ऊंचाई पर पहुंच गया है।

राजस्व सचिव बृजेश पांडे ने बताया कि अकेले बागफा में 24 घंटे में 375.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि बेलोनिया और अमरपुर में क्रमशः 324.4 मिमी और 307.14 मिमी बारिश हुई। वहीं हावड़ा, धलाई, मुहुरी और खोवाई नदियों के बढ़ते जलस्तर ने स्थिति को और खराब कर दिया है। ये सभी नदियां अब अपने खतरे के निशान को पार कर गई हैं। 183 राहत शिविरों में 5,607 विस्थापित परिवारों को शरण दी गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बचाव अभियान चलाने के लिए 200 टीमों को तैनात किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें