Credit Cards

Agnikul Cosmos ने तीसरी बार कैंसिल की भारत के पहले सेमी-क्रायोजेनिक रॉकेट की लॉन्चिंग

अग्निकुल के "अग्निबाण SOrTeD" को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में स्टार्टअप के निजी लॉन्चपैड "धनुष" से लॉन्च किया जाना था। Agnikul Cosmos को आईआईटी मद्रास के श्रीनाथ रविचंद्रन, मोइन एसपीएम और एसआर चक्रवर्ती ने साल 2017 में शुरू किया था। अग्निबाण SOrTeD में एग्निलेट नामक सिंगल-पीस 3डी-प्रिंटेड इंजन है

अपडेटेड Apr 07, 2024 पर 10:02 AM
Story continues below Advertisement
Agnikul Cosmos ने अक्टूबर 2023 में Series B राउंड में 2.67 करोड़ डॉलर की फंडिंग जुटाई थी।

चेन्नई स्थित स्पेस टेक स्टार्टअप अग्निकुल कॉसमस (Agnikul Cosmos) ने 7 अप्रैल को तकनीकी दिक्कतों के कारण तीसरी बार भारत के पहले सेमी-क्रायोजेनिक इंजन रॉकेट का लॉन्च रद्द कर दिया। "अग्निबाण SOrTeD" (सबऑर्बिटल टेक डेमोंस्ट्रेटर) का लॉन्च पहले 22 मार्च को होने वाला था। लेकिन अनिर्दिष्ट टाली न जा सकने वाली परिस्थितियों के कारण एक दिन पहले लॉन्च रद्द कर दिया गया। उसके बाद 6 अप्रैल को, एक बार फिर लॉन्च रद्द किया गया।

अग्निकुल के "अग्निबाण SOrTeD" को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (Satish Dhawan Space Center in Sriharikota) में स्टार्टअप के निजी लॉन्चपैड "धनुष" से लॉन्च किया जाना था।

अग्निबाण SOrTeD की खासियत


सेमी-क्रायोजेनिक इंजन एफिशिएंसी, कॉस्ट-इफेक्टिवनेस, सुरक्षा, ऑपरेशनल फ्लेक्सिबिलिटी आदि के संदर्भ में क्रायोजेनिक इंजन की तुलना में कई प्रकार से बेहतर होते हैं। अग्निबाण SOrTeD में एग्निलेट नामक सिंगल-पीस 3डी-प्रिंटेड इंजन है। इसे स्वदेशी रूप से डिजाइन और तैयार किया गया है। Agnikul Cosmos का कहना है कि अग्निबाण 30 से 300 किलोग्राम पेलोड को 700 किलोमीटर तक लो अर्थ ऑर्बिट्स (LEO) में ले जाने में सक्षम होगा।

2017 में शुरू हुआ था Agnikul Cosmos

Agnikul Cosmos को आईआईटी मद्रास के श्रीनाथ रविचंद्रन, मोइन एसपीएम और एसआर चक्रवर्ती ने साल 2017 में शुरू किया था। स्टार्टअप के वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही यानि अक्टूबर-दिसंबर में कमर्शियल मिशन में एंट्री करने की उम्मीद है। स्टार्टअप ने अक्टूबर 2023 में Series B राउंड में 2.67 करोड़ डॉलर की फंडिंग जुटाई थी।

Ather Energy के CEO ने कम EV सब्सिडी पर जताई चिंता, कहा- कीमतों में बढ़ोतरी के लिए कंपनियां मजबूर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।