Get App

Agnipath Scheme: वायुसेना ने जारी की भर्ती डिटेल, 1 करोड़ का बीमा-कैंटीन सुविधा, 30 दिन छुट्टी समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

Agnipath Scheme: भारतीय वायु सेना ने अगनिपथ भर्ती योजना की पूरी डिटेल जारी कर दी है। इसमें अग्निवीरों को नौकरी के दौरान ट्रैवेल अलाउंस मिलेगा। इसके अलावा साल में 30 दिन की छुट्टी मिलेगी। मेडिकल लीव की व्यवस्था अलग से की गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 19, 2022 पर 12:02 PM
Agnipath Scheme: वायुसेना ने जारी की भर्ती डिटेल, 1 करोड़ का बीमा-कैंटीन सुविधा, 30 दिन छुट्टी समेत मिलेंगी ये सुविधाएं
अग्निवीरों को वो सारी सुविधाएं दी जाएंगी जो सुविधाएं अभी सैनिकों को मिल रही हैं।

Agnipath Scheme: भारतीय वायुसेना (Air Force) ने अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत होने वाली भर्तियों की डिटेल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, वायुसेना ने बताया है कि अग्निपथ सशस्त्र बलों के लिए एक नई HR मैनेजमेंट योजना है। इस योजना के जरिए शामिल किए गए लोगों को अग्निवीर कहा जाएगा। इनकी भर्ती वायुसेना अधिनियम 1950 के तहत 4 सालों के लिए की जाएगी। देश के सभी हिस्सो से उम्मीदवारों को अग्निवीर के रूप में नामांकित (enrolled) करने की कोशिश की जाएगी।

एयरफोर्स की वेबसाइट में अपलोड की गई जानकारी के मुताबिक, अग्निवीरों को वो सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी जो मौजूदा समय में सैनिकों को दी जा रही हैं। उन्हे सैलरी के साथ हार्डशिप एलाउंस, यूनीफार्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल जैसी तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

जानिए क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

अग्निवीरों को सैलरी के साथ हार्डशिप एलाउंस, यूनीफार्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा मिलेंगी। उन्हें ट्रैवल एलाउंस भी दिया जाएगा। अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों को साल में 30 दिन की छुट्टी मिलेगी। इसके अलावा मेडिकल लीव अलग से होगा। अग्निवीरों को CSD कैंटीन की भी सुविधा मिलेगी। नौकरी के दौरान अग्निवीर के शहीद होने पर 1 करोड़ का इन्श्योरेंस कवर मिलेगा। वहीं दिव्यांग होने पर 44 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा। वायुसेना में अग्निवीरों का एक अलग रैंक होगा, जो मौजूदा रैंक से अलग होगा। अग्निवीरों को अग्निपथ स्कीम की सभी शर्तों को मानना होगा। इस भर्ती में 17.5 साल से 21 साल तक के कैंडिडेट शामिल हो सकेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें