नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस ने संसद भवन के आसपास करीब 70 पुलिसकर्मी को तैनात किया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि 28 मई के उद्घाटन समारोह के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा, "हमारा ध्यान कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के आयोजन पर है। हम कल के कार्यक्रम के लिए पुलिस की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करेंगे।"