Get App

Parliament Building Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले दिल्ली पुलिस को मिला इनपुट, बढ़ाई गई सिक्योरिटी

नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस ने संसद भवन के आसपास करीब 70 पुलिसकर्मी को तैनात किया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने बताया कि 28 मई के उद्घाटन समारोह के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस की तैनाती की जाएगी

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 27, 2023 पर 7:28 PM
Parliament Building Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले दिल्ली पुलिस को मिला इनपुट, बढ़ाई गई सिक्योरिटी
प्रधानमंत्री नए संसद भवन का 28 मई 2023 का उद्घाटन करेंगे

नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस ने संसद भवन के आसपास करीब 70 पुलिसकर्मी को तैनात किया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि 28 मई के उद्घाटन समारोह के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा, "हमारा ध्यान कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के आयोजन पर है। हम कल के कार्यक्रम के लिए पुलिस की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करेंगे।"

एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला है कि उद्घाटन के दिन, कुछ उपद्रवी तत्व संसद परिसर के "राष्ट्र-विरोधी और पीएम-विरोधी" नारे लिख या चिपका सकते हैं। इसको लेकर पुलिस ने नए संसद भवन के आसपास 24 घंटे भारी सुरक्षा तैनात करने का फैसला किया है।

इससे पहले शुक्रवार को पुलिस सूत्रों ने एएनआई को बताया था कि दिल्ली पुलिस ने किसी भी विरोध या सभा को रोकने के लिए सभी सीमाओं को बंद करने का फैसला किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें