भारत का दूसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर, भारती एयरटेल (Airtel) अपने ग्राहकों के लिए अब एक नई सर्विस लेकर आई है। इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के इस जमाने में एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए eSIM लेकर आई है। यानी अब आप लोग फोन में बिना सिम कार्ड लगाए ही, कॉल और इंटरनेट सिर्विस का मजा ले सकते हैं। ये कहना गलता नहीं होगा कि अब वो दिन गए, जब सिम कार्ड के फोन बस एक डबा हुआ करता था।