Jitu Patwari: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के इंदौर स्थित घर पर बीती रात एक बड़ा हमला हुआ। इंदौर के राजेंद्र नगर इलाके में उनके घर पर आधे दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने उनके दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की और पड़ोसियों के घरों को भी निशाना बनाया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।