शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) अधिनियम 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2023 लोकसभा से पास हो गया है। बिल पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने विपक्ष पर जोरदार पलटवार किया। अमित शाह ने कहा कि मैं जो विधेयक लेकर आया हूं, वह बिल 70 वर्षों से जिन पर अन्याय हुआ, अपमानित हुए और जिनकी अनदेखी की गई, उनको न्याय दिलाने का बिल है। उन्होंने कहा कि नाम के साथ सम्मान जुड़ा है, इसे वही लोग देख पाते हैं, जो अपने से पीछे रह गए लोगों की अंगुली पकड़ कर संवेदना के साथ उन्हें आगे बढ़ाना चाहते हैं।