Get App

'नेहरू ने गलती नहीं, ऐतिहासिक ब्लंडर किया था', कांग्रेस पर बरसे अमित शाह, J&K पुनर्गठन विधेयक लोकसभा में पास

Winter Session 2023: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) अधिनियम 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2023 पर लोकसभा में चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि इंग्लैंड में छुट्टी मनाकर जम्मू कश्मीर में बदलाव नहीं मालूम पड़ेगा। आपको बता दें कि इस बिल में प्रवासी कश्मीरियों, पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर से विस्थापित व्यक्तियों तथा अनुसूचित जनजातियों को प्रतिनिधित्व प्रदान करने के लिए जम्मू और कश्मीर विधानसभा में सीट की संख्या 107 से बढ़ाकर 114 करने का प्रावधान हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 06, 2023 पर 4:33 PM
'नेहरू ने गलती नहीं, ऐतिहासिक ब्लंडर किया था', कांग्रेस पर बरसे अमित शाह, J&K पुनर्गठन विधेयक लोकसभा में पास
Winter Session 2023: शाह ने कहा कि 46,631 परिवार और 1,57,967 लोग अपने ही देश में विस्थापित हो गए

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) अधिनियम 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2023 लोकसभा से पास हो गया है। बिल पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने विपक्ष पर जोरदार पलटवार किया। अमित शाह ने कहा कि मैं जो विधेयक लेकर आया हूं, वह बिल 70 वर्षों से जिन पर अन्याय हुआ, अपमानित हुए और जिनकी अनदेखी की गई, उनको न्याय दिलाने का​ बिल है। उन्होंने कहा कि नाम के साथ सम्मान जुड़ा है, इसे वही लोग देख पाते हैं, जो अपने से पीछे रह गए लोगों की अंगुली पकड़ कर संवेदना के साथ उन्हें आगे बढ़ाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि वो लोग इसे नहीं समझ सकते, जो इसका उपयोग वोटबैंक के लिए करते हैं। शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ऐसे नेता हैं, जो गरीब घर में जन्म लेकर देश के प्रधानमंत्री बने हैं, वह पिछड़ों और गरीबों का दर्द जानते हैं। जब ये (कश्मीरी) विस्थापित हुए, तो अपने ही देश में उन्हें शरणार्थी बनना पड़ा।

शाह ने कहा कि आज के आंकड़ों के मुताबिक, 46,631 परिवार और 1,57,967 लोग अपने ही देश में विस्थापित हो गए। इस प्रकार से विस्थापित हुए कि उनकी जड़ें अपने देश और प्रदेश से उखड़ गईं। उन्होंने कहा कि ये बिल उनको अधिकार देने का है, उनको प्रतिनिधित्व देने का है।

नेहरू पर बड़ा आरोप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें