ऐसी किताबें जो खुद बच्चों को पढ़ाएंगी। क्लासरूम में आ रहे हैं रोबोट्स। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के समय में पढ़ने और पढ़ाने का तरीका बदल रहा है और स्मार्ट बच्चों के लिए तैयार हो रहे हैं स्मार्ट क्लासरूम। बाल दिवस पर पढाई के बदलते तरीकों पर खास रिपोर्ट में बताया गया है कि एक ही किताब को हर बच्चा अलग अलग तरीके और स्पीड से पढ़ता है। ऐसे में कितना अच्छा हो अगर खुद किताबें बच्चों के पढ़ने के तरीके को समझ सकें और उसमें सुधार कर सकें। लीड ग्रुप का TECHBOOK, Ambience ऐसी ही एक कोशिश कर रहा है । ये बच्चों को AI और वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से पर्सनलाइज्ड लर्निंग देता है। किताबों में लिखी बातें बच्चों के सामने 3D बनकर उभरती है।