Aryan Khan Drugs Case- शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 28 दिन बाद आज मुंबई की आर्थर रोड़ जेल से बाहर की हवा में सांस लेंगे। बताया जा रहा है कि आर्यन की रिहाई सुबह 9 बजे हो सकती है। कल देर शाम जमानत पेटी में आर्यन खान के जमानत ऑर्डर की कॉपी डाली गई थी। जेल की जमानत पेटी खोल दी गई है। अब आर्यन खान की रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कल देरी हो जाने की वजह से जमानत पेटी नहीं खोली गई थी।