ASEAN Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इंडोनेशिया (Indonesia) के जकार्ता के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी 7 सितंबर को जकार्ता में 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन ( 20th ASEAN-India Summit) और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (18th East Asia Summit) में भाग लेंगे। रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने बुधवार को कहा कि वह इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 10 देशों के प्रभावशाली समूह ‘आसियान’ के नेताओं के साथ भारत की साझेदारी की भविष्य की रूपरेखा पर चर्चा करने को लेकर उत्सुक हैं।