Get App

Atal Tunnel: अटल टनल 10 साल में बनकर हुई तैयार, दुनिया की सबसे लंबी सुरंग, जानिए इसके बारे में पूरी डिटेल

अटल टनल को 6 साल बनाकर तैयार किया जाना था, बाद में इसमें 4 साल और टाइम बढ़ गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 17, 2020 पर 3:29 PM
Atal Tunnel: अटल टनल 10 साल में बनकर हुई तैयार, दुनिया की सबसे लंबी सुरंग, जानिए इसके बारे में पूरी डिटेल

Atal Tunnel: मनाली से लेह को जोड़ने वाली दुनिया की सबसे लंबी अटल सुरंग आखिरकरा 10 साल में बनकर तैयार हो गई। पहले इसे 6 साल में बनाकर तैयार किया जाना था, लेकिन बाद में 4 साल और अधिक टाइम बढ़ गया। उम्मीद जताई जा रही है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 सितंबर को स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बनाई गई इस टनल का उद्घाटन कर सकते हैं।

पिछले साल पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की 95वें जयंती पर घोषणा की थी कि हिमाचल प्रदेश में रोहतांग के पास जो टनल बनाई जा रही है उसे अटल टनल के नाम से जाना जाएगा।

-अटल सुरंग 10,000 फीट से ज्यादा लंबी है। इससे मनाली और लेह के बीच के सफर की 46 किमी दूरी घटेगी।

-मनाली से लेह को जोड़ने वाली यह अटल टनल दुनिया की सबसे लंबी हाइवे टनल है। इसमें हर 60 मीटर की दूरी पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं। इतना ही नहीं सुरंग के भीतर हर 500 मीटर की दूरी पर इमर्जेंसी एग्जिट भी बनाए गए हैं।

-इस सुरंग की बदौलत मनाली से लेह के बीच की दूरी 46 किमी तक कम हो जाएगी जिससे आवाजाही 4 घंटे के समय की बचत होगी।

-किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए फाइटरक हाइड्रेंट लगाए गए हैं। इसकी चौड़ाई 10.5 मीटर है। इसमें दोनों ओर 1-1 मीटर के फुटपाथ भी बनाए गए हैं।

-इस टनल को बनाने में कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। इसमें केवल एक छोर से काम कर रहे थे, दूसरा छोर रोहतांग के पास उत्तर में था। एक साल में सिर्फ 5 महीने ही काम किया जा सकता था।

-अटल टनल प्रोजेक्ट की लागत 2010 में 1,700 रुपये से बढ़कर सितंबर 2020 तक 3,200 करोड़ रुपये हो गई।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।


सब समाचार

+ और भी पढ़ें