अयोध्या में राम लला की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा पर 113 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से मिली जानकारी में यह बात सामने आई है। राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को हुई थी। मंदिर के ट्रस्ट ने बताया कि राम मंदिर के निर्माण में अब तक कुल खर्च 1,800 करोड़ रुपये पहुंच गया है।